एक “Mike” नाम का मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा था।
Microsoft के सभी Product से ज्यादा बिक्री तो अकेले Apple iphone की होती है।
अगर किसी पुरुष को किसी बाते से तकलीफ पहुंची हो, तो वो उस बात को भूल जाते है, लेकिन माफ़ नहीं करते। लेकिन अगर एक महिला को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो तो वो माफ कर देती है, लेकिन भूलती नहीं।
अल्बर्ट आइंस्टीन, चार्ल्स डार्विन तथा सद्दाम हुसैन में में एक गजब की समानता थी। इन्होने अपनी रिश्तेदार बहनो से ही शादियां की थी।
मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अगर आपकी दोस्ती 7 साल से ज्यादा टिक गई है तो संभावित है कि वो जिंदगीभर रहेगी।
2022 में मंगल गृह पर एक trip जाएगी, जसके लिए अभी से 1 लाख लोगो ने अप्लाई कर रखा है। इसके वापिस आने की कोई गारंटी भी नहीं।
एक मजेदार रोचक तथ्य ये भी है, कि मच्छर हमारा खून तो चूसते ही है साथ में कुछ मच्छर पेशाब भी कर जाते है।
महाराणा प्रताप हमेशा दो तलवार रखते थे एक अपने लिए और दूसरी निहत्थे दुश्मन के लिए।
नर मधुमक्खी सेक्स करने के बाद मर जाती है।
पागलो की तरह चलना, पागलो की तरह ड्राइविंग करने से ज्यादा खतरनाक है।
12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस सकते है।
किसी भी आदमी को प्यार में पड़ने के लिए सिर्फ चार मिनट ही काफी होते है।
1908 के लंदन ओलिंपिक में रूस की टीम 12 दिन लेट आई थी क्योकि वे Gergorian कलेण्डर का प्रयोग नहीं करते थे।
एक आदमी अपनी जिंदगी के 14 दिन ट्रैफिक सिग्नल पर बिता देता है।
कोई बात छुपा रह है या नहीं ये पता करने की भी एक ट्रिक है..जिस चीज को वो छुपा रहा है उसी के बारे में बात करना शुरू करने पर वह हड़बड़ा जाता है, आखो चुराने लगता है और इसी घबराहट में या तो चुप रहता है या फिर बोलता भी है तो सामान्य से तेज गति से।
उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग 3 साल जल्दी मरते है।
केसर दुनिया का सबसे कीमती मसाला है जिसकी सिर्फ एक पोंड मात्रा (करीब 400 ग्राम ) खरीदने के लिए आपको 500 डॉलर तक खर्चने पड़ सकते है।
Jupiter ग्रह पर हीरो की बरसात होती है।
जापान के एक रेस्टोरेंट में बंदरो को वेटर की तरह प्रयोग किया जाता है।
जर्मनी में जेल से भागने वालो के लिए कोई सजा नहीं है Q कि आजाद होना इंसान का अधिकार है।