Facts Images: दुनिया से सबसे ज्यादा चौकाने वाले रोचक तथ्य

एक “Mike” नाम का मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा था।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

Microsoft के सभी Product से ज्यादा बिक्री तो अकेले Apple iphone की होती है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

अगर किसी पुरुष को किसी बाते से तकलीफ पहुंची हो, तो वो उस बात को भूल जाते है, लेकिन माफ़ नहीं करते।  लेकिन अगर एक महिला को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो तो वो माफ कर देती है, लेकिन भूलती नहीं।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

अल्बर्ट आइंस्टीन, चार्ल्स डार्विन तथा सद्दाम हुसैन में में एक गजब की समानता थी।  इन्होने अपनी रिश्तेदार बहनो से ही शादियां की थी।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अगर आपकी दोस्ती 7 साल से ज्यादा टिक गई है तो संभावित है कि वो जिंदगीभर रहेगी।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

2022 में मंगल गृह पर एक trip जाएगी, जसके लिए अभी से 1 लाख लोगो ने अप्लाई कर रखा है।  इसके वापिस आने की कोई गारंटी भी नहीं।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

एक मजेदार रोचक तथ्य ये भी है, कि मच्छर हमारा खून तो चूसते ही है साथ में कुछ मच्छर पेशाब भी कर जाते है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

महाराणा प्रताप हमेशा दो तलवार रखते थे एक अपने लिए और दूसरी निहत्थे दुश्मन के लिए।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

नर मधुमक्खी सेक्स करने के बाद मर जाती है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

पागलो की तरह चलना, पागलो की तरह ड्राइविंग करने से ज्यादा खतरनाक है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस सकते है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

किसी भी आदमी को प्यार में पड़ने के लिए सिर्फ चार मिनट ही काफी होते है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

1908 के लंदन ओलिंपिक में रूस की टीम 12 दिन लेट आई थी क्योकि वे  Gergorian कलेण्डर का प्रयोग नहीं करते थे।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

 एक आदमी अपनी जिंदगी के 14 दिन ट्रैफिक सिग्नल पर बिता देता है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

कोई बात छुपा रह है या नहीं ये पता करने की भी एक ट्रिक है..जिस चीज को वो छुपा रहा है उसी के बारे में बात करना शुरू  करने पर वह हड़बड़ा जाता है, आखो चुराने लगता है और इसी घबराहट में या तो चुप रहता है या फिर बोलता भी है तो सामान्य से तेज गति से।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग 3 साल जल्दी मरते है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

केसर दुनिया का सबसे कीमती मसाला है जिसकी सिर्फ एक पोंड मात्रा (करीब 400 ग्राम ) खरीदने के लिए आपको 500 डॉलर तक खर्चने पड़ सकते है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

Jupiter ग्रह पर हीरो की बरसात होती है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

जापान के एक रेस्टोरेंट में बंदरो को वेटर की तरह प्रयोग किया जाता है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi

जर्मनी में जेल से भागने वालो के लिए कोई सजा नहीं है Q कि आजाद होना इंसान का अधिकार है।

फैक्ट्स इन हिंदी, हिंदी फैक्ट्स, Hindi facts, amzing facts in hindi