हिंदी दिवस पर शायरी – Hindi Diwas Shayari In Hindi

हिन्दी दिवस हर साल 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। तो आइये भारत की राजभाषा ” हिंदी “ पर कुछ खाश शायरी पढ़ते है-

हिंदी दिवस की शायरी इमेज – Shayari on Hindi Diwas


निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है

हिंदी दिवस पर शायरी - Hindi Diwas Shayari In Hindi

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी।

हिन्दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है

एकता की जान है,
हिन्दी देश की शान है।

14 सितम्बर शायरी – 14 September Hindi Diwas Shayari


पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है
मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी
पढ़ने व पढ़ाने में सहज है, ये सुगम है
साहित्य का असीम सागर है ये हिन्दी

हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी।

हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है

हिन्दी मेरा इमान है हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है हिन्दी ही जिसका नारा है

हिन्दी मेरा इमान है
हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा
प्यारा हिन्दुस्तान है

2 लाइन शायरी – 2 Line Hindi Diwas Shayari


हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

हिन्दी को आगे बढ़ाना है उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने नित हिन्दी दिवस मनाना है

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं

आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार

हिंदी दिवस शायरी – Hindi Diwas in Hindi 2019


हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी

हिंदी है हमारी मातृ भाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी

वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा