1. Askew
askew को आप जैसे ही गूगल में लिखके सर्च करेंगे, गूगल का पूरा पेज एक तरफ झुक जाता है, क्योकि askew का मतलब झुकन होता है। गूगल इस वर्ड मतलब प्रैक्टिकल रूप में दिखा रहा है।
2. Zerg Rush
Zerg Rush को आप जैसे ही गूगल में लिखके सर्च करेंगे, कुछ देर में आपका सर्च रिजल्ट अपने आप गायब होने लगे तो आपको कैसा लगेगा? आप गूगल पर Zerg Rush सर्च करके देखिए. आप पाएंगे कि आपका एक-एक करके सर्च रिजल्ट गायब होने लगेगा और अंत में पूरा स्क्रीन सफेद रह जाएगी
3.Do a barrel trick
अगर आप गूगल पर ‘Do a barrel roll’ टाइप करेंगे तो पूरा पेज उलट-पुलट हो जाएगा।
4.Blink HTML
गूगल सर्च में Blink HTML लिखने से सर्च रिज़ल्ट में जहां जहां ‘Blink’ और ‘HTML’ लिखा होगा वे सारे शब्द ब्लिंक करने लगेंगे।
5. Google in 1998
गूगल की शुरुआत 1998 में हुई थी, और अगर अगर आपका जन्म 1998 के बाद हुआ है, और आप देखना चाहते कि उस समय गूगल कैसा था। तो ये ट्रिक केवल आपके लिए। अभी देखने के लिए सर्च बार में google in 1998 टाईप करके एंटर दबा दीजिए। एंटर करते ही आपके सामने गूगल समय में पीछे चला जाएगा और आपको सन 1998 का गूगल दिखने लगेगा
6. Set Timer
अगर आप इंटरनेट पर कोई काम कर रहे है, और आप टाइमर लगाना चाहते है। तो आपको फोन की कोई जरुरत नहीं बस आप गूगल में “timer set” टाइप कीजिए और अपने हिसाब से टाइमर लगा ले। है न कमाल का ट्रिक्स।