Rabindranath Tagore In Hindi – रबीन्द्रनाथ टैगोर के बारे में रोचक तथ्य

Rabindranath Tagore In Hindi: रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के बारे में जितनी भी जानकारी दी जाए वह जानकारी कम ही होगी,  रबीन्द्रनाथ टैगोर जी जैसे लोगो कई वर्षो बाद धरती पर जन्म लेते है। आइये दोस्तों आपको आठ साल की उम्र में कविता लिखने वाले रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के बारे में कुछ अनसुने रोचक तथ्य बताते है, जो आपने पहले कभी नहीं पढ़े होंगे-

रबीन्द्रनाथ टैगोर के बारे में रोचक तथ्य - Facts About Rabindranath Tagore In Hindi

रबीन्द्रनाथ टैगोर के बारे में रोचक तथ्य – Facts About Rabindranath Tagore In Hindi


1. रबिन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कलकत्ता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ था।

2. रबिन्द्रनाथ टैगोर जी को उनकी रचना ‘गीतांजलि’ के लिए साहित्य के ‘नोबल पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था।

3. रबिन्द्रनाथ टैगोर दुनिया के अकेले ऐसे कवि हैं, जिन्होंने दो देशों की राष्ट्रगान बनाई। भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन ‘ और बांग्लादेश का ‘आमार सोनार बांग्ला…’।

4. टैगोर जयंती हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार प्रति वर्ष बैसाख माह के 25वें दिन पड़ती है।

5. रविन्‍द्र नाथ टैगोर ने ही गाँधी जी को महात्मा जी का नाम दिया ।

6. रविन्‍द्र नाथ टैगोर ने पहली कविता आठ साल की उम्र में लिखी थी।

7. रविंद्र नाथ टैगोर बैरिस्टर बनना चाहते थे इसलिए वो लन्दन विश्वविद्यालय में कानून पढ़ने गये थे लेकिन 1880 में  बिना डिग्री हासिल किए ही स्वदेश वापस आ गए थे।

8. रविन्‍द्र नाथ टैगोर ने जीवन के अंतिम दिनों में चित्र बनाना शुरू किया था।

9. रबीन्द्रनाथ टैगोर जी ने सन 1901 में पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन नामक यूनिवर्सिटी की स्थापना सिर्फ 5 छात्रों को लेकर की थी।

10. अंग्रेजो द्वारा टैगोर जी को नाइटवुड से सम्मानित किया गया।

11. वर्ष 1875 में, माँ के निधन के बाद उनकी देखभाल अधिकतर नौकरों ने ही की।