बाल ठाकरे के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts About Bal Thackeray In Hindi
1. बाल ठाकरे राजनीतिज्ञ बनने के पहले एक मशहूर कार्टूनिस्ट थे।
2. बाल ठाकरे चांदी के सिहांसन पर बैठने के शौकीन थे।
3. बाल ठाकरे की हर फोटो और इंटरव्यू में उनके हाथ में सिगार या पाइप जरूर होती थी।
4. बाल ठाकरे को कई लोग हिंदू ह्रदय सम्राट के नाम से बुलाते है।
5. बाल ठाकरे की मृत्यु के पश्चात उनकी शव यात्रा पर 20 लाख लोग शामिल हुये।
6. बाल ठाकरे ने 1980 में मुसलमानों के लिए एक बात बोली थी, कि ये मुसलमान भारत में कैंसर की तरह फैल रहें हैं।
7. बाल ठाकरे ना तो मुख्यमंत्री और ना सांसद। फिर भी उन्हें मरने के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को मिलती है। इसे कहते है रुतबा।
8. बाल ठाकरे की शवयात्रा में कई नेता अभिनेता , व्यवसायी और जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थी।
9. बाल ठाकरे ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिनके निधन पर लोगों ने बिना किसी नोटिस के अपनी मर्जी से पूरे मुंबई को बंद रखा था
10. बाल ठाकरे सामने वाले से उसी तरह व्यवहार करते थे, जैसा वह करता था।
बाल ठाकरे के बारे में रोचक तथ्य [11-15]- Facts About Bal Thackeray In Hindi
11. बाल ठाकरे का बचपन का नाम था बाल केशव ठाकरे जो समय के साथ-साथ बाला साहेब ठाकरे बन गया।
12. 19 जून 1966 को बाल ठाकरे ने शिवाजी पार्क में नारियल फोड़कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी बनाई थी शिवसेना जो आज भी चल रही है।
13. बाल ठाकरे की एक खास बात थी कि वह कभी किसी से मिलने नही गए।
14. भाषणों में बाल ठाकरे अक्सर 2 ही चीजों की खुलकर तारीफ करते थे,पहला हिटलर दूसरा और दूसरा श्रीलंका का आतंकी संगठन लिट्टे।
15. ठाकरे के जीवन में दुख भी बहुत थे. पहले पत्नी का निधन, फिर बड़े बेटे बिंदुमाधव की कार हादसे में मौत, फिर दूसरे बेटे जयदेव के साथ मनमुटाव और लाडले भतीजे राज ठाकरे का अलग पार्टी बनाना. आपको बता दे की राज ठाकरे वो आदमी थे जिनको बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी माना जाता था।