ABS Full Form in Hindi – एबीएस फुल फॉर्म इन हिंदी

एबीएस एक ब्रेक प्रतिरोधक यंत्र है जो अकस्मात लगाए गए ब्रेक को अचानक से लगने नहीं देता बल्कि उसे धीरे-धीरे अप्लाई करता है। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित नहीं होती और स्लिप होकर किसी अन्य वाहन से नहीं टकराती है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच जाती है। इस ब्रेक प्रतिरोधक यंत्र को बहुत सारे देशो ने गाड़ियों में ABS सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है जबकि बहुत से देशों में इसकी घोषणा की जा चुकी है और जल्द ही लगभग पूरे विश्व में इसे अनिवार्य किए जाने की संभावना है, तो आइये दोस्तों अब जानते है, एबीएस का फुल फॉर्म इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में-

ABS Full Form in Hindi - एबीएस फुल फॉर्म  इन हिंदी

What is full form of ABS – एबीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?


ABS Full Form in English: Anti-lock Braking System

ABS Full Form In Hindi: एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

एबीएस के घटक : ABS Components


ABS का अर्थ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होता है और इसके सिस्टम में निम्नलिखित घटक होते हैं-

  • गति सेंसर ( Some wheel speed sensors)
  • ब्रेक कैलिपर्स ( Brake calipers )
  • एक हाइड्रोलिक मोटर ( A hydraulic motor )
  • कुछ दबाव रिलीज वाल्व ( Some pressure release valves)
  • एक त्वरित सोच कंप्यूटर जो पूरी प्रक्रिया का समन्वय करता है ( A quick thinking computer which coordinates the whole process )