Facts About Lal Bahadur Shastri In Hindi – लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य –
1. लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर सन 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था।
2. लाल बहादुर शास्त्री जी को जब काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिली तो इन्होने श्रीवास्तव को हटाकर शास्त्री लगा लिया।
3. शास्त्री जी की शादी 16 मार्च 1928 को ललिता देवी से हुई थी, और उन्होंने दहेज के तौर पर एक चरखा और कुछ गज कपड़ा लिया था।
4. स्वतन्त्रता के बाद उनको उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।
5. भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज की जगह पानी की बौछार का प्रयोग उन्होंने ही आरंभ किया था।
6. परिवहन में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट की शुरुआत भी लाल बहादुर शास्त्री ने की थी।
7. रेलवे में थर्ड क्लास भी शास्त्री जी की देन थी
8.भगत सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म शहीद देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री रो पड़े थे
9. लाल बहादुर शास्त्री ने ही अपने कार्यकाल में सफेद क्रांति/दुग्ध क्रांति को बढ़ावा दिया था।
10.लाल बहादुर शास्त्री जी के पोते यानी अनिल शास्त्री के बेटे आदर्श शास्त्री ने 2014 में एप्पल कंपनी में अपनी अच्छी जॉब छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।