Switzerland In Hindi – स्विट्जरलैंड के बारे में रोचक तथ्य

Switzerland Facts In Hindi :जब भी हम खूबसूरत जगहों की बात करते है तब उनमे स्विटजरलैंड का भी नाम आता है। दोस्तों इसे धरती का जन्नत भी माना जाता है। आपको जब भी मौका मिले तो इस जन्नत को एक बार जरूर देखना। तो आइये धरती के जन्नत यानि स्विटजरलैंड से जुड़े अनसुने रोचक तथ्य जानते है-

स्विट्जरलैंड के बारे में रोचक तथ्य - Switzerland Facts In Hindi

Switzerland Facts In Hindi – स्विट्जरलैंड के बारे में रोचक तथ्य


1. स्विट्ज़रलैंड में बैंकों की संख्या बहुत है ।

2. स्विट्ज़रलैंड में गाय किराये पर मिलती है ।

3. स्विट्ज़रलैंड में साइकिल चलाने के लिए बीमा स्टीकर खरीदना पड़ता है ।

4. स्विट्ज़रलैंड में हर साल राष्टपति को बदला जाता है ।

5. स्विट्ज़रलैंड में Army के पास लाल/ Red रंग का चाकू होता है ।

6. स्विट्ज़रलैंड लगभग 70% पहाड़ों से घिरा हुआ है ।

7. स्विट्ज़रलैंड में लगभग 1500 झीले है ।

8. स्विट्ज़रलैंड में सबसे कम अपराध किये जाते है ।

9. स्विट्ज़रलैंड में लगभग 87 % लोग पढ़े-लिखे है ।

10. स्विट्ज़रलैंड में एक साल में लगभग 1,72,000 टन चॉकलेट बनाये जाते है ।

Interesting Facts About Switzerland In Hindi – स्विट्जरलैंड के बारे में मजेदार रोचक तथ्य


11. दुनिया का पहला ” पोर्टेबल कैसेट प्लेयर ” स्विट्ज़रलैंड में हुआ था ।

12. सॉफ्ट ड्रिंक की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा स्विट्ज़रलैंड में होती है ।

13. स्विट्ज़रलैंड में सबसे ज्यादा काला धन जमा है ।

14. सन् 2010 में ,यहाँ  के टीचर की सैलरी 1,20,000 तक थी । यहाँ के टीचर बहुत महगे होते है ।

15. यहाँ 60 %  बिजली हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर से बनती है ।

16. यहाँ के Teacher को सबसे ज्यादा छुटी मिलती है ।

17. स्विट्ज़रलैंड ताकतवर भी माना जाता है ।