Switzerland Facts In Hindi – स्विट्जरलैंड के बारे में रोचक तथ्य
1. स्विट्ज़रलैंड में बैंकों की संख्या बहुत है ।
2. स्विट्ज़रलैंड में गाय किराये पर मिलती है ।
3. स्विट्ज़रलैंड में साइकिल चलाने के लिए बीमा स्टीकर खरीदना पड़ता है ।
4. स्विट्ज़रलैंड में हर साल राष्टपति को बदला जाता है ।
5. स्विट्ज़रलैंड में Army के पास लाल/ Red रंग का चाकू होता है ।
6. स्विट्ज़रलैंड लगभग 70% पहाड़ों से घिरा हुआ है ।
7. स्विट्ज़रलैंड में लगभग 1500 झीले है ।
8. स्विट्ज़रलैंड में सबसे कम अपराध किये जाते है ।
9. स्विट्ज़रलैंड में लगभग 87 % लोग पढ़े-लिखे है ।
10. स्विट्ज़रलैंड में एक साल में लगभग 1,72,000 टन चॉकलेट बनाये जाते है ।
Interesting Facts About Switzerland In Hindi – स्विट्जरलैंड के बारे में मजेदार रोचक तथ्य
11. दुनिया का पहला ” पोर्टेबल कैसेट प्लेयर ” स्विट्ज़रलैंड में हुआ था ।
12. सॉफ्ट ड्रिंक की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा स्विट्ज़रलैंड में होती है ।
13. स्विट्ज़रलैंड में सबसे ज्यादा काला धन जमा है ।
14. सन् 2010 में ,यहाँ के टीचर की सैलरी 1,20,000 तक थी । यहाँ के टीचर बहुत महगे होते है ।
15. यहाँ 60 % बिजली हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर से बनती है ।
16. यहाँ के Teacher को सबसे ज्यादा छुटी मिलती है ।
17. स्विट्ज़रलैंड ताकतवर भी माना जाता है ।