WIFI In Hindi: वाई-फाई आज के समय में इंटरनेट डिवाइस जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल आदि को आपस में बड़ी ही आसानी से जोड़ कर रखती है, वाई-फाई का अविष्कार John O’Sullivan और John Deane ने सन् 1991 में किया था। तो आइये जानते है, वाई-फाई का मतलब यानि की फुल फॉर्म क्या होता है?
What is the full form of WIFI
WIFI Full Form In English: Wireless Fidelity
WIFI Full Form In Hindi: वायरलेस फिडेलिटी
वाई-फाई का इतिहास – History Of Wifi In Hindi
वाई-फाई एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है, वाई-फाई एलायंस (Wi-Fi Alliance) कंपनी इस वाई-फाई ( Wi-Fi) डिवाइस को बनाती है उन्होनें हाई-फाई ( Hi-fi ) यानि हाई फिडेलिटी की तर्ज पर इसे वाई-फाई नाम दिया है, जिसका कोई अर्थ नहीं है। यह केवल वाई-फाई एलायंस पंजीकृत ट्रेडमार्क शब्द है। लेकिन फिर भी इसे वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) केे नाम सेे जाना जाता है।
वाई-फाई डिवाइस बिना तार के दो डिवाइसों को कनेक्ट करता है। जिसके लिये यह रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है, यह टेक्नोलॉजी IEEE 802.11 कई स्टैण्डर्ड पर बेस्ड है जिसकी आवृत्ति 2.4GHz से 5GHz के बीच होती है।