कब्ज रोग – Constipation in Hindi

Constipation in Hindi: कब्ज हमारे शरीर के पाचन तंत्र की वह स्थिति होती है, जब किसी इंसान या जानवर का मल बहुत कड़ा हो जाता है तथा मलत्याग में कठिनाई होती है। या फिर मल का सामान्य से कम आना। और ऐसी स्थिति में पाचन तंत्र सही नहीं रहता है, और जब पाचन तंत्र ख़राब हो जाता है, तो कब्ज से पीड़ित लोग जो भी खाते है वह पचा नहीं पाते है-

अगर कब्ज का शीघ्र ही उपचार नहीं किया जाये तो शरीर में अनेक प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं। कब्जियत का मतलब ही प्रतिदिन पेट साफ न होने से है। देखा जाए तो एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो बार यानी सुबह और शाम को तो मल त्याग के लिये जाना ही चाहिये। दो बार नहीं तो कम से कम एक बार तो जाना आवश्यक है। नित्य कम से कम सुबह मल त्याग न कर पाना अस्वस्थता की निशानी है, मल त्याग की गति हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है।

कब्ज के लक्षण, कारण, इलाज, दवा और घरेलू उपचार - Constipation Ya Kabj Ke Karan, Lakshan, ilaj, Dawa Aur Gharelu Upchar in Hindi

कब्ज के प्रकार – Types of Constipation in Hindi

कब्ज ( Constipation ) की यदि हम बात करें तो यह मुख्यत: दो प्रकार की होती है

1. पुराना कब्ज – Chronic Constipation
2. तीव्र कब्ज – Acute Constipation

पुराना कब्ज – Chronic Constipation

इस कब्ज में मल के विसर्जन में बेहद कठिनाई महसूस होती है। कुछ रोगियों का मल बिलकुल नहीं निकलता तथा कुछ लोगो का मल पेट से बाहर बेहद कम मात्रा में आता है या सख्त आता है। और साथ ही रोगी के मन में शौच की शंका बनी ही रहती है।

तीव्र कब्ज – Acute Constipation

तीव्र कव्ज में न तो मल, न ही पेट की हवा का विसर्जन होता है। यह स्थिति आंत के बंधे रोगियों में होती है व एक्यूट अबडोमन की अवस्था में होता है।

कब्ज के लक्षण – Constipation Symptoms in Hindi


बीमारी कब्ज की हो या फिर और कोई बीमारी, बीमारी का सही इलाज हमें तभी मिल पाता है, जब हमें बीमारी का पता हो, हम लोगो को बीमारी बारे में तभी पता लग सकता है, जब हम लोग बीमारी के लक्षण के बारे में जानेंगे, तो आइये जानते है कब्ज के लक्षण-

1. जीभ सफेद या मटमैली हो जाती है
2. कब्ज से पीड़ित लोग प्रतिदिन मलत्याग के लिए नहीं जा  पाते है
3. मुंह का स्वाद भी खराब हो जाता है। मुंह से बदबू भी आने लगती है।
4. कब्ज के रोगियों को भूख नहीं लगती है
5. मतली और उलटी की स्थिति बनी रहती है।

कब्ज के कारण – Constipation Causes in Hindi


1. आहार में फाइबर की कमी है कब्ज का कारण – Lack of Fiber Cause Constipation in Hindi
2. शारीरिक निष्क्रियता हैं कब्ज के कारण – Kabj ke Karan Physical Inactivity in Hindi
3. कब्ज की समस्या की वजह है दवाईयाँ – Constipation Caused by Medication in Hindi
4. डेयरी उत्पादों के अधिक सेवन से कब्ज – Constipation Caused by Milk in Hindi
5. कॉन्स्टिपेशन इन प्रेगनेंसी – Constipation Related to Pregnancy in Hindi
6. बढ़ती उम्र है कॉन्स्टिपेशन की वजह – Constipation Due to Aging in Hindi
7. सामान्य रुटीन में बदलाव है कब्ज रोग – Change in Routine Causes Constipation in Hindi
8. लैक्सेटिव का अधिक इस्तेमाल बढ़ाता है कब्ज का खतरा – Overuse of Laxatives Causing Constipation in Hindi
9. समय पर शौच ना जाना भी है कब्ज की वजह – Delaying Bowel Movements Cause Constipation in Hindi
10. निर्जलीकरण है कब्ज होने का कारण – Constipation Caused by Dehydration in Hindi
11. बिमारियों के कारण भी होती है कब्ज – Constipation Related Diseases in Hindi
12. समय पर न खाने के कारण होता है कब्ज – Due to not eating on time, constipation In Hindi
13.  खाना खाते ही बिस्तर पकड़ने होता है कब्ज Food itself is to catch the bed constipation in Hindi

कब्ज का परीक्षण – Diagnosis of Constipation in Hindi


सख्त कब्ज़ का निदान : जैसे-जैसे दुनिया आगे जा रही है, हमारी मेडिकल की दुनिया भी आगे बढ़ रही है, इसलिय मेडिकल इतिहास में सख्त कब्ज़ का निदान करने के लिए बहुत सारे निदान उपलब्ध है। सख्त कब्ज़ का निदान करने के लिए सबसे पहले शारीरिक परिक्षण किया जाता है,जिससे यह पता लगा लेते है, कि आप किस तरह के कब्ज से ग्रसित है कुछ प्रसिद्ध परीक्षण इस प्रकार है –

शारीरिक परिक्षण – Physical examination
खून की जांच- Blood test
पेट का  एक्स-रे करना – Stomach x-ray
बेरियम एनीमा – Barium enema
डेफिकोग्र्राफी – Defecography
कोलोनिक्स पारगमन अध्ययन – Colonic transit studies

कब्ज का घरेलू इलाज – Home Remedies For Constipation in Hindi


1. कब्ज दूर करने के उपाय करे नींबू से – Kabz door kare lemon se in hindi
2. कब्ज का घरेलू उपचार है त्रिफला – Kabj ka gharelu upchar hai triphala
3. कब्ज से छुटकारा दिलाता है अंजीर – Kabz se chutkara pane ka nuskha hai figs in hindi
4. कब्ज से राहत देता है अरंडी का तेल – Kabz se turant rahat dilata hai castor oil in hindi
5. कब्ज मिटाने का तरीका है शहद – Kabj mitane ka upay hai honey in hindi
6. कब्ज दूर करने के लिए घरेलू उपाय है अंगूर – Kabj dur karne ka tarika hai grapes in hindi
7. कब्ज को रोकने का उपाय है पालक – Kabj ko rokne ka tarika hai palak in hindi
8. कब्ज दूर करे शीरा से – Kabz door karne ka nuskha hai molasses in hindi
9. कब्ज से बचने का तरीका है उच्च फाइबर आहार – Kabj se bachne ka upay fiber in hindi
10. पुरानी कब्ज का घरेलू उपाय है सौंफ – Purani kabj ka gharelu upay hai fennel seeds in hindi
11. कब्ज दूर करने के देसी नुस्खा है अलसी – Kabjiyat dur karne ke liye kare alsi ka upyog in hindi

कब्ज की दवा – Medicines for Constipation in Hindi


[su_table]

Medicine Name दवाई नाम
Baxativ Baxativ 5 Mg Suppository
Bestoloos Bestoloos Syrup
Ancool Ancool Sf Suspension
Alpicno Alpicno 5 Mg Syrup
All Klear All Klear Granules
Alkasol P Alkasol P 1000 Mg/125 Mg/50 Mg Liquid
Aristozyme Aristozyme Capsule
Ara Ara Eye Drop
Aqualube Aqualube 0.5 % W/V/1%W/V Eye Drop
Aqualac Aqualac Syrup

[/su_table]