Economics GK Questions In Hindi [Test 1]- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 1 देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?
Answer: दादाभाई नौरोजी
GK Question 2 किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?
Answer: 2003
GK Question 3 प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?
Answer: गुलजारी लाल नंदा
GK Question 4 ‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?
Answer: M.A.N.V.A.T.
GK Question 5 भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
Answer: ब्रिटेन
GK Question 6 आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?
Answer: उद्योग मंत्रालय
GK Question 7 औद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है ?
Answer: उपर्युक्त दोनों
GK Question 8 सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?
Answer: वेणुगोपाल समिति
GK Question 9 वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
Answer: मुम्बई से
GK Question 10 भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है ?
Answer: बम्बई अपटट क्षेत्र
GK Question 11 अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?
Answer: अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
GK Question 12 भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए उत्तरदायी सरकारी एजेंसी है ?
Answer: केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
GK Question 13 भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है ?
Answer: द्वितीयक क्षेत्र
GK Question 14 भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
Answer: तृतीयक क्षेत्र
GK Question 15 कृषि लागत एवं आयोग की स्थापना कब हुई ?
Answer: 1965 ई.
GK Question 16 मोटे अनाजों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
Answer: भारत
GK Question 17 भारत में किस फल की कृषि के अन्तगर्त सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?
Answer: आम
GK Question 18 भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है ?
Answer: चावल
GK Question 19 भारत प्रमुख आयातक है ?
Answer: इनमें से दोनों का
GK Question 20 विश्व में रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है ?
Answer: चीन
Economics GK Questions In Hindi [Test 2 ]- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 21 नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है ?
Answer: बैंक क्षेत्र के सुधार में
GK Question 22 शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था ?
Answer: कृषि विपणन
GK Question 23 रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था ?
Answer: भुगतान सन्तुलन घाटा
GK Question 24 सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है ?
Answer: पेट्रोलियम
GK Question 25 ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ?
Answer: चीनी घोटाला
GK Question 26 सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ?
Answer: विप्रो
GK Question 27 राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस तिथि को हुआ ?
Answer: 6 अगस्त 1952
GK Question 28 विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, वर्ष ?
Answer: 2005 में
GK Question 29 पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ?
Answer: राष्ट्रीय विकास परिषद
GK Question 30 अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया ?
Answer: पूर्व सोवियत संघ
GK Question 31 आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
Answer: 1992-97
GK Question 32 सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
Answer: 1985-90
GK Question 33 न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था ?
Answer: पांचवी
GK Question 34 किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
Answer: चतुर्थ
GK Question 35 भारत में सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी ?
Answer: द्वितीय
GK Question 36 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ?
Answer: द्वितीय
GK Question 37 द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?
Answer: परिवहन एवं संचार
GK Question 38 उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
Answer: द्वितीय
GK Question 39 खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ?
Answer: दूसरी
GK Question 40 खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है, अपनाकर ?
Answer: फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग
Economics GK Questions In Hindi [Test 3 ]- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 41 कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?
Answer: कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
GK Question 42 कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है ?
Answer: नई दिल्ली
GK Question 43 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी
Answer: द्वितीय
GK Question 44 भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है ?
Answer: 6
GK Question 45 आर्थिक नियोजन विषय है ?
Answer: समवर्ती सूची का
GK Question 46 निम्न में से किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?
Answer: गुन्नार मिर्डल
GK Question 47 भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला गया था ?
Answer: 1944 ई.
GK Question 48 राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?
Answer: 1949 ई.
GK Question 49 राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे ?
Answer: जवाहरलाल नेहरू
GK Question 50 जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Answer: एम. एन. राय
GK Question 51 राष्ट्रीय योजना समिति की स्थपना कब हुई ?
Answer: 1938 ई.
GK Question 52 भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
Answer: 1 अप्रैल 1951 को
GK Question 53 पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है ?
Answer: राष्ट्रीय विकास परिषद
GK Question 54 भारत में योजना की अबधारणा कब स्वीकार की गई ?
Answer: 1950 ई.
GK Question 55 भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है ?
Answer: एम. विश्वेश्वरैया
GK Question 56 हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है ?
Answer: ब्याज की अदायगी
GK Question 57 केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?
Answer: विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन
GK Question 58 भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?
Answer: निगम कर से
GK Question 59 राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?
Answer: सार्वजनिक ऋण
Economics GK Questions In Hindi [Test 4 ]- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 61 मॉडवेट का सम्बन्ध है ?
Answer: व्यापार कर से
GK Question 62 संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?
Answer: कॉर्पोरेट कर से
GK Question 63 भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
Answer: केन्द्रीय आबकारी कर का
GK Question 64 भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीकी को अपनाया गया ?
Answer: आ. प्र.
GK Question 65 प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ?
Answer:70
GK Question 66 भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
Answer: 1 अप्रैल
GK Question 67 इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है ?
Answer: भारतीय रेलवे
GK Question 68 द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ?
Answer: जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
GK Question 69 हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?
Answer: गेहूँ
GK Question 70 न्यूतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?
Answer: कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
GK Question 71 भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है ?
Answer: 20
GK Question 72 भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है ?
Answer: उत्तर प्रदेश
GK Question 73 नई राष्ट्रीय कृषि नीति का वर्णन किस रूप में किया गया है ?
Answer: इन्द्रधनुषी क्रान्ति
GK Question 74 राष्ट्रीय किसान उद्योग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Answer: नई दिल्ली में
GK Question 75 किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?
Answer: जनवरी. 2004
GK Question 76 भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
Answer: मध्य प्रदेश
GK Question 77 आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Answer: पाँचवाँ
GK Question 78 भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?
Answer: नाइट्रोजनी
GK Question 79 भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है ?
Answer: 252 ग्राम
Economics GK Questions In Hindi [Test 5 ]- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 81 देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ‘सघन पशु विकास कार्यक्रम’ (ICDP) कब चलाया गया ?
Answer: 1964-65 ई. में
GK Question 82 गहन कृषि जिला कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था ?
Answer: 1960-61 ई. में
GK Question 83 भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?
Answer: अवस्थापन विकास से
GK Question 84 स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?
Answer: 1948
GK Question 85 मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
Answer: अखबारी उद्योग
GK Question 86 सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है ?
Answer: राजस्थान
GK Question 87 स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
Answer: 1974 ई.
GK Question 88 भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
Answer: 6 अप्रैल 1948 को
GK Question 89 सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?
Answer: 18
GK Question 90 किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है ?
Answer: सिगरेट निर्माण उद्योग
GK Question 91 ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?
Answer: 1969 ई.
GK Question 92 विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है ?
Answer: चीन
GK Question 93 भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है ?
Answer: दो-तिहाई
GK Question 94 पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?
Answer: सं. रा. अ.
GK Question 95 इन्द्रावती जलविद्युत परियोजना किस राज्य की प्रमुख बहुउद्देश्यीय परियोजना है ?
Answer: महाराष्ट्र
GK Question 96 भारत किसका आयात नहीं करता है ?
Answer: लौह-अयस्क
GK Question 97 भारत में हीरे की खानें हैं ?
Answer: म. प्र.
GK Question 98 भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है ?
Answer: शिरपुर
GK Question 99 संवैधानिक स्थिति के अनुसार खनिजों पर किसका अधिकार है ?
Answer: राज्य सरकार का
GK Question 100 भारत में किस प्रकार के विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
Answer: ताप-विद्युत्