URL क्या है? What Is URL In Hindi?
URL एक एड्रेस है, जो हमें वेबसाइट का पता बताता है, अगर इंटरनेट की दुनिया में यूआरएल न होता तो शायद आज हम लोग किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने काम की चीज नहीं पढ़ पाते | हम लोग यूआरएल के माध्यम से ही किसी भी वेबसाइट पर विजिट कर पाते है, इंटरनेट के किसी भी पेज का यूआरएल एक जैसा नहीं है, और इसी वजह से हम लोग अपनी पसंदीदा वेबसाइट पर जाकर पढ़ पाते है |
आइये अब हम लोग इस बात को एक उदाहरण के जरिये समझने की कोशिश करते है, जैसे आपके पिता जी कहते है बेटा ! यहाँ पर जाना है, तो आप अपने पिता जी से उस समय एक ही सवाल करते हो कि पिता जी कहाँ पर जाना है? इसका मतलब आप अपने पिता से जाने का एड्रेस पूछ रहे हो तो आपके पिता जी कहते है मामा जी के यहाँ जाना है : जो आपके घर से और मामा के घर जाने का रास्ता है उसे इंटरनेट की दुनिया में यूआरएल कहते है |
What is the full form of URL
URL Full Form In English: Uniform Resource Locator
URL Full Form In Hindi: वह स्थान जहाँ रिसोर्स समान रूप में मिले |
प्रत्येक यूआरएल इन तीन हिस्सों में बटा होता है,
Protocol: HTTP or HTTPS
Host or Domain: AnsuniBaate.Com
Path of the resource: /full-form-list-hindi-english
यूआरएल से जुडी कुछ खाश जानकारी – URL In Hindi
- यूआरएल के बीच में कभी स्पेस नहीं होता है
- Url के बीच में आप स्पेसल चिन्ह ( डैश और अंडरस्कोर) का प्रयोग कर सकते हो
- यूआरएल सही न होने पर 404 Error दिखेगा
- एक ही नाम के दो यूआरएल नहीं हो सकते है