गुड मॉर्निंग शायरी – Good Morning Shayari

Shayari In Hindi: शायरी जिन लोगो को पसंद होती है, वह लोग हर सुबह अपने दोस्तों अपने परिवार वालो को जरूर भेजते है, इस पोस्ट में गुड मॉर्निंग शायरी का संग्रह किया है, यहाँ पर  स्वीट गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी फॉर फ्रेंड ,गुड मॉर्निंग 2 लाइन शायरी इन हिंदी, गुड मॉर्निंग शायरी गर्लफ्रेंड ( जीएफ ) के लिए, गुड़ मॉर्निंग शायरी दिल को छू जाने वाली, गुड मॉर्निंग शायरी बॉयफ्रेंड के लिए, गुड मॉर्निंग शायरी पति के लिए, गुड मॉर्निंग शायरी पत्नी के लिए, गुड मॉर्निंग मजाकिया शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी प्यार के लिए संग्रह किया गया है –

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी – Good Morning Image WithIn Hindi


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो ।।

Good Morning Images In Hindi

गुगुड मॉर्निंग इमेज शायरी इन हिंदी - Good Morning image Shayari In Hindi

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये

good morning love shayari image for girlfriend

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी - Good Morning Shayari In Hindi

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे ।।

good morning message in hindi for friend

good morning wallpaper with shayari in hindi गुड मोर्निंग इमेज विथ शायरी इन हिंदी

बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान मे नया रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नही रहे ..
मेरा SMS  “Good Morning”
कहने आया है ।।

good morning sms in hindi for girlfriend

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी - Good Morning Shayari In Hindi

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया ।।

 

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी - Good Morning Shayari In Hindi

व्हाट्सप्प मॉर्निंग शायरी – Good Morning Shayari For Whatsapp In Hindi


उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी,
मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप Good Morning हमारा।।

पलक झुका कर सलाम करते है,
दिल की दुआ आपके नाम करते है,
कबुल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यारासा दिन आपके नाम करते है ।।

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है ।।

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ ।।

वो सुबह बड़ी खुशनसीब होगी जिस सुबह में,
मेरा यार हो, मेहबूब का इश्क हो, माँ का दुलार हो,
और पूरी दुनिया का प्यार हो ।। Good Morning  Shayari।।

गुड मॉर्निंग शायरी फॉर फ्रेंड इन हिंदी – Good Morning Shayari For Friends In Hindi


रात गुज़री फिर महकती आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई ।।

हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे ।।

ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो ।।

उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ,
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत,
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ ।।

बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियो से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत ।।

नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा ।।

गुड मॉर्निंग 2 लाइन शायरी इन हिंदी – 2 Line Good Morning Shayari in Hindi


रात आती है सितारे लेकर, नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की.. सुबह आए आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर ।।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की दूसरे दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।।

निकालो अपना चाँद सा चेहरा, आगोश-ए-बिस्तर से,
सुबह तरस रही है तेरा दीदार करने को ।।

चाय के कप से उठते धुए में तेरी शक्ल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि, अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है ।।

गुड मॉर्निंग शायरी गर्लफ्रेंड ( जीएफ ) के लिए Good Morning Shayari for Girlfriend(GF ) in Hindi


वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे ।।

फूल दो बार नही खिलता,
जनम दो बार नही मिलता,
मिलने को मिल जाते है हज़ारो मगर
दिल से चाहने वाला बार-बार नही मिलता ।।

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं ।।

कानो में तेरे सब से पहले मेरा सुबह का पैगाम आए,
तेरी आँखे खुले ओर होठों पे मेरा नाम आए,
तुम्हे आए हिचकियाँ मेरी याद के साथ
ओर तुम मेरा नाम लो ओर वो थम जाए ।।

गुड़ मॉर्निंग शायरी दिल को छू जाने वाली Heart Touching Good Morning Shayri For Girlfriend


मेरी सुबह हो…मेरी सुबह का अरमान तुम हो,
नशा हो प्यार का…प्यार से भरा जाम तुम हो,
केसे अब बताए…केसे समझाए तुम को
तुम हो मोहब्बत…मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो।।

कुछ बातो बातो मे ये बात हो,
हम दोस्ती का प्यारा एहसास हो,
ये खुदा इतनी दुआ क़ुबूल करले,
आज के दिन आपसे हमारी मुलाकात हो ।।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना ।।

ना मंदिर ना भगवान,
ना पूजा ना स्नान,
दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यारा सा SMS अपने दोस्त के नाम ।।

लबो पे मुस्कान, आँखो मे खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाए आप के लिए इतनी खुशी,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो ।।

फिर उम्मीदों भरी सुबह सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो,
की हवाए भी आपको Good Morning कहने आई है ।।

गुड मॉर्निंग शायरी बॉयफ्रेंड के लिए – Good Morning Shayari in Hindi for Boyfriend


आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाए,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशिया ये दिन,
की खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए ।।

नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आए आपके लिए,
ढेर सारी खुशियाँ लेकर!! गुड मॉर्निंग ।।

गुड मॉर्निंग शायरी पति के लिए – Good Morning Shayari in Hindi for Husband


आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने ।।

आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना ।।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है ।।

गुड मॉर्निंग शायरी पत्नी के लिए – Good Morning Romantic Shayari for Wife in Hindi


वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे ।।

सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिलसे,
आपका दिन अच्छा जाए हमारे गुड मॉर्निंग से ।।

हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे ।।

तेरे इश्क़ में हर सुबह खोया रहता हूँ,
अपने यार से में खुद को खुशनसीब कहता हूँ,
लोग ढूंढते है खूबसूरती जहाँ में,
ओर में जहाँ की खूबसूरती के साथ रहता हूँ ।।

तेरे होठों से शुरू सुबह हो मेरी,
मेरी बाहो में सहारा तुम हो,
हर सुबह रोशन होती है तेरे होने से,
मेरी सुबह का तारा तुम हो ।।

गुड मॉर्निंग मजाकिया शायरी – Funny Good Morning Shayari Hindi


आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम आपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गये होते,
ये तो आप को गुड मॉर्निंग कहने क लिए उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते ।।

सूरज उगता हे आपके कदमो की आहट से,
हर कली खिलती है आपके जागने से ज़्यादा मत सोइए,
जागिये क्यूकी हर सुबह होती हे आपके मुस्कुराने से ।।

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है ।।

गुड मॉर्निंग शायरी प्यार के लिए – Good Morning Shayari for Lover In Hindi


अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की आजमाइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर।।

नयी सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों मे हवओ का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा ।।

इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है,
लोग यू ही नही जाते मंदिरो में पूजा करने,
आस्था हे तो पत्थर को भगवान बना देती है ।।

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है ।।