उल्लू के बारे में रोचक तथ्य-Owl In Hindi

Owl In Hindi: उल्लू एक ऐसा पक्षी है जो दिखने में डरावना दिखता है और साथ ही यह पक्षी एक खतरनाक पक्षी भी है वैसे तो माना जाता है कि उल्लू को केवल रात में ही दिखाई देता है लेकिन यह बात पूरी तरीके से सही नहीं है क्योंकि उल्लू को दिन में भी दिखाई देता है लेकिन रात को इनकी आंखें दिन की अपेक्षा कहीं ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं जिसकी वजह से रात को इनको ज्यादा दिखाई देता है तो आइए दोस्तों आज हम जाने उल्लू के बारे में कुछ अनसुने रोचक तथ्य जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे ।

 उल्लू के बारे में रोचक तथ्य-Amazing facts about Owl In Hindi

उल्लू के बारे में रोचक तथ्य 1-10 | Facts About Owl In Hindi


1. हिंदू धर्म की देवी लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है

2. उल्लू अंटार्कटिका को छोड़कर बाकी पूरी दुनिया में पाए जाते हैं

3. इस दुनिया में उल्लू की कम से कम 200 से भी ज्यादा प्रजातियां मौजूद है

4. इस दुनिया में उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता है
अगर उल्लू चाहे तो दुनिया से चूहों का नामोनिशान मिटा सकता है क्योंकि उल्लू एक साल में 1000 चूहे खा जाता है

5. अगर आप उल्लू के पीछे खड़े हैं तो भी आप को उल्लू देख सकता है क्योंकि उल्लू बिना हिले अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है
उल्लू के अंदर यह बहुत ही खास किस्म की विशेषता पाई जाती है कि उल्लू किसी भी वस्तु का 3D इमेज बना सकता है

6. पृथ्वी पर जो सबसे छोटा उल्लू मौजूद है उसका वजन 31 ग्राम है और उसकी लंबाई 5 इंच है और इस उल्लू का नाम ELF है

7. पृथ्वी पर जो सबसे बड़ा उल्लू है जिसके पंख 5 फीट लंबे हैं और इसका वजन ढाई किलो तक है और इस उल्लू का नाम Great Horned है

8. उल्लू अपने उन बच्चों को सबसे पहले खाना खिलाते हैं जो ताकतवर होते हैं और जो कमजोर होते हैं उनको बाद में खिलाते हैं

9. अगर उल्लू की सुनने की क्षमता को देखे तो उल्लू इंसानों से 10 गुना ज्यादा धीमी आवाज को भी सुन सकते हैं और यह अपने कानों को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं

10. उल्लू कभी भी दिन में नहीं बल्कि रात में जागता है

उल्लू के बारे में रोचक तथ्य 10-20 | Facts About Owl In Hindi


11. उल्लू का दिमाग और आंखें दोनों एक समान होती हैं जो कभी खिलती नहीं यह एक ही जगह फिक्स होती हैं

12. उल्लू अपने पंजे से 135 kg per square inch का फोर्स लगा सकते हैं

13. उल्लूओं के ग्रुप को पार्लियामेंट कहा जाता है

14. उल्लू को रात में साफ दिखाई देता है और दिन में धुंधला दिखाई देता

15. अगर भारत देश की बात की जाए तो भारत में उल्लू बहुत ही महंगा है इसकी कीमत लगभग ₹60000 है

16. मलेशिया में आजकल लोग उल्लू का मांस भी खाते हैं

17. जब उल्लू उड़ता है तो वह बिल्कुल भी आवाज नहीं करता क्योंकि इसके पंख का ऊपरी भाग बहुत ही मुलायम होता है

18. पृथ्वी पर 6 करोड़ों साल पुराने उल्लू के जीवाश्म में पाए गए हैं

19. USA के कानून के हिसाब से आप USA में उल्लू नहीं पाल सकते

20. उल्लू अपनी आंखों की पुतलियां इंसानों से ज्यादा फैला सकते हैं

उल्लू के बारे में रोचक तथ्य 21-30 | Facts About Owl In Hindi


21. उल्लू की आंखें रात के प्रकाश में ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं क्योंकि इनकी आंखों में एक लाल रंग से बना हुआ प्रोटीन पदार्थ पाया जाता है

22. उल्लू की सबसे ज्यादा प्रजाति एशिया महाद्वीप में पाई जाती है

23. कनाडा और अमेरिका में उल्लुओं की लगभग 19 प्रजातियां पाई जाती हैं

24. अगर हम इंसानों की प्रकृति के हिसाब से देखें तो यह माना जाता है कि जिनकी आंखें बड़ी होती हैं वह लोग आम लोगों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं इसी हिसाब से उल्लू की बड़ी आंखें होने की वजह से हम इन्हें ज्यादा बुद्धिमान पक्षी मानते हैं

25. उल्लू को पास में रखी हुई वस्तु धुंधली और दूर रखी हुई वस्तु बिल्कुल साफ नजर आती है

26. उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखून वाले पंखे लगे होते हैं

27. नर उल्लू मादा उल्लू से छोटे होते हैं

28. उल्लू अपने शिकार को सीधा निगलना पसंद करते हैं