याद शायरी इन हिंदी – Yaad Shayari with Images Wallpaper In Hindi
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 1
बंद रखते हैं जुबान लब खोला नहीं करते, चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते ।।
बहुत याद करते हैं हम आपको लेकिन, अपना ये राज़ होंठों से खोला नहीं करते ।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इमेज (Yaad Shayari Image ) : 1
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 2
गम ने हंसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया, और इस उलझन ने हमें चैन से जीने न दिया ।।
थक के जब मैंने सितारों से ली पनाह , तो तेरी याद ने भी हमें सोने न दिया।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इमेज (Yaad Shayari Image ) : 2
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 3
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था, शायद आपका हमारी ज़िन्दगी में आना लिखा था ।।
किस्मत तो देखो मेरे आँसूओ की उसको भी, शायद् तेरी याद मे बह जाना लिखा था।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इमेज (Yaad Shayari Image ) : 3
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 4
जब यादे आती है आपकी तो मुस्कुरा लेते हैं, कुछ पल के लिए गम को भुला लेते हैं ।।
आखिर कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें, जबकि आपके हिस्से के आँसू हम बहा लेते हैं।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इमेज (Yaad Shayari Image ) : 4
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 5
ज़िन्दगी मे कुछ हसीन पल बस यूँ ही गुज़र जाते है।।
रह जाती है बस यादें , इंसान बिछड़ जाते है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इमेज (Yaad Shayari Image ) : 5
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 6
भूल न जाना अपनी वफ़ा की उन कसमों को,तोड़ न देना हमारे प्यार की उन रस्मों को।।
आप हमें याद करो या न करो कोई बात नहीं,बस याद रखना साथ बिताये उन लम्हों को।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 7
तुम्हारी यादों ने हमें इतना सताया है,देखें कहीं भी चेहरा तुम्हारा नजर आया है।।
वो तेरी मासूमियत वो तेरा भोलापन,इन्ही अदाओं से ही तो दिल भर आया है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 8
ज़िंदगी कुछ अधूरी सी लगे तेरे प्यार के बिना,मुनासिब नहीं है जीना अब तेरे साथ के बिना ।।
छोड़कर तेरी चाहत पराई लगे ये दुनिया सारी,दिल ने सीखा नहीं धड़कना तेरी याद के बिना।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 9
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले ।।
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,मेरी एक भी साँस ऐसी नहीं जो तेरा नाम न ले।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 10
आँखों में कुछ अरमान दिया करते हैं,हम सबकी नींद चुरा लिया करते हैं ।।
इतनी बार आप साँस भी न लेते होंगे,जितनी बार हम आपको याद किया करते हैं।।Yaad Shayari।।
दो लाइन्स याद शायरी इन हिंदी – 2 Lines Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 11
यूँ चाँद भी तन्हा है, चांदनी के बगैर ।।
मेरा दिल भी तन्हा है तेरी याद के बगैर।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 12
याद आती है तेरी, आ के ठहर जाती है ।।
मेरी साँसों में जुनूँ बन के, उतर जाती है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 13
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है।।
अगर मिल जाये तो बातें लंबी , बिछड़ जायें तो यादें लंबी।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 14
कितने अजीब इंसान है, तेरी दुनिया मेँ ऐ खुदा।।
शौक ऐ मोहब्बत भी रखते है, और याद तक नहीँ करते।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 15
तेरी याद को पसन्द आ गई है, मेरी आँखों की नमी ।।
हँसना भी चाहूँ तो, रूला देती है तेरी कमी।।Yaad Shayari।।
आई मिस यू शायरी इमेज – I Miss You Shayari Images In Hindi
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 16
नजरें उन्हें देखना चाहे तो आँखों का क्या कसूर,हर पल याद उनकी आये तो साँसों का क्या कसूर ।।
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,पर सपने उनके ही आये तो हमारा क्या कसूर।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 17
एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादों को लेकर ।।
आँखे कहती हैं सोने दे… दिल कहता है रोने दे।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 18
तेरे गम में भी नायाब खजाना ढूँढ लेते हैं ।।
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूँढ लेते हैं।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) : 19
याद आती है तो याद में खो लेते हैं,आँसू आँखों में उतर आयें तो रो लेते हैं ।।
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन,आप सपनों में आयेंगे इस लिए सो लेते हैं।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड – Yaad Shayari In Hindi For Boyfriends
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :20
साथ अगर दोगे मुस्कराएँगे ज़रूर,प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएँगे ज़रूर ।।
राह मे कितने काँटे क्यू ना हो,आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे ज़रूर ।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :21
यादों को तेरी हम प्यार करते है,सात जनम भी तुम पर निसार करते है ।।
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना यार,एक तेरे ही SMS का इंतेज़ार करते है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :22
तुझे भूली, तेरी यादो को ना भुला पाई,सारा संसार जीती, एक तुझसे ना जीत पाई ।।
तेरी यादो मे ऐसी खोई, किसी को याद ना कर पाई, तूने मुझे इस कदर छोड़ दिया की, किसी की आज तक हो ना पाई।।
दोस्त याद शायरी इन हिंदी – Dost (Friend) Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :23
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करूँ ।।
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :24
मुस्कान का कोई मोल नही होता,कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता ।।
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :25
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,पलको पे आंसू छोड़ जाते है ।।
कल कोई और मिले तो उन्हें ना भूलना,क्योकि दोस्ती के रिस्ते ज़िंदगीभर काम आते है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :26
हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है।।
दोस्तो के पास वक़्त ही नही है, आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड – Yaad Shayari In Hindi For Girlfriends
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :27
फूलो के बाद फल आते है,तेरी याद से दर्द आते है।।
तुझे भूलना मुमकिन नही,तुझे पाने को तरस जाते है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :28
हम आप को कभी खोने नही देंगे,जुड़ा होना चाहो तो भी होने नही देंगे।।
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद,मेरी याद के वो पल आप को सोने नही देंगे।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :29
सोचा आज फिर उनसे प्यार करलू,उनका आज फिर दीदार करलू ।।
पर फ़ासले इतने है दरमिया,ये खुदा उन फस्लो कैसे में कम करलू।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :30
लोगों की भीड़ में तो मालूम नही होता,मगर तन्हाई मुझे बहुत सता जाती है।।
आप तो आते नही हो बुलाने पर भी,आपकी याद ना जाने क्यू चली आती है।।Yaad Shayari।।
याद शायरी ( Yaad Shayari ) :31
उसकी बातों को बार बार याद करके रोये,उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये।।
उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर,उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये।।Yaad Shayari।।