Maa Par Anmol Shayari Photo -माँ पर अनमोल शायरी फोटो
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ ।
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते है।
और इस दुनिया में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है |
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 3
यह दुनिया समझाने से न जाने क्यों नहीं नहीं समझती।
पर माँ है बिन बोले ही सबकुछ समझ जाती थी |
Maa ki Muskan Shayari- माँ की मुस्कान शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
हजारों गम हो, फिर भी ख़ुशी से फूल जाता हूँ ।
जब हंसती है माँ मेरी, तो हर गम भूल जाता हूँ।।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
याद रखना दुनिया में सबकुछ मिल जाता है, मगर माँ-बाप नहीं मिलते।
मुरझाकर एक बार जो गिर गए डाली से,ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।।
Maa Par 2 Lines Shayari-माँ पर दो लाइन्स शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
मुश्किल का किसी को अब हल नहीं मिलता।
शायद् घर से माँ के पैर छूके नहीं निकलता ।।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
माँ तेरे दूध का हक़ मेरे से अदा क्या होगा।
तू है नाराज तो खुश, मुझसे खुदा क्या होगा?।।
Budhi Maa ki Shayari – बूढी माँ की शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
आखिर न जाने लोग इस बात से अनजान है।
छोड़ देते है बुढ़ापे में जिस माँ को वह माँ तो वरदान है।।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
घुटनों से रेंगते रेंगते , पैरों पर खड़ा हो गया।
माँ तेरी ममता की छाँव में ये न जाने कब बड़ा हो गया।।
Maa Ki Duaa Shayari-माँ की दुआ शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
जब मेरी कश्ती सैलाब में आ जाती है।
माँ दुआ करती हुई मेरे ख्वाब में आ जाती है।।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है।
ये तो मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।
Mother’s Day ki Shayari-मदर्स डे की शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए,
जिस रिश्ते को निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि,
वो उदास हो तो हमसे भी न मुस्कुराया जाए ।। Happy Mother’s Day ।।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
जिंदगी की पहली टीचर माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
और जिंदगी भी माँ है क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।। Happy Mother’s Day ।।
Mother Sms Shayari in Hindi- माँ पर एसएमएस शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
अगर माँ ना होती तो फिर वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी आखिर कौन अदा करेगा,
रब दुनिया की हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना इस दुनिया में हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 2
प्यार करना तो कोई तुमसे सीखे
दुलार करना तो कोई तुमसे सीखे
तुम तो हो ममता की मूरत
अपने दिल दिल बिठाई है मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस यही है कहना
वो मेरी माँ बस ऐसे ही रहना ।।
Maa ke liye Whatsapp Shayari-माँ के लिए व्हात्सप्प शायरी
Maa Shayari(माँ शायरी ) : 1
किसी के हिस्से में घर आया , तो किसी के दुकाँ आई।
मै सबसे छोटा था घर में , इसलिए मेरे हिस्से मै माँ आई ।।