AAI In Hindi: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करती है| 1994 में भारतीय बिमानपत्तन प्राधिकरण का गठन किया गया था, ये संगठन देश के वायु अंतरिक्ष का भी रख रखाव रखता है| यह समुद्री क्षेत्रों और वायु यातायात में भी (एटीएम) सेवाएं प्रदान करता है,यह संगठन कुल 125 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है जिसमे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, सीमा शुल्क हवाई अड्डे, घरेलू हवाई अड्डे और सैन्य एयरफील्ड भी सामिल होते है|
What is full form of AAI – ए.ए.आई का फुल फॉर्म क्या होता है?
AAI Full Form in English: Airport Authority of India
AAI Full Form In Hindi: भारतीय बिमानपत्तन प्राधिकरण
AAI Training Centers In India – भारत के ए.ए.आई ट्रेनिंग सेंटर्स
एएआई में चार प्रसिद्ध प्रशिक्षण केंद्र (training centers) है-
- इलाहाबाद में सिविल एविएशन ट्रेनिंग कॉलेज (सीएटीसी)
- दिल्ली में राष्ट्रीय विमानन प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान (एनआईएएमएआर)
- दिल्ली में फायर ट्रेनिंग सेंटर (एफटीसी)
- कोलकाता में फायर ट्रेनिंग सेंटर (एफटीसी)।
AAI IT Implementation (Website)- ए.ए.आई आई टी इम्प्लीमेंटेशन
Airport Authority of India की website पर है, जो अंतरराष्ट्रीय उड़ान कार्यक्रमों के साथ-साथ संगठन के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
वेबसाइट: www.aai.aero
AAI International Projects – ए.ए.आई अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाएं
भारतीय बिमानपत्तन प्राधिकरण लीबिया, अल्जीरिया, यमन, मालदीव, नौरू और अफगानिस्तान और भी कई देशो के परियोजनाएं (Projects) में सामिल है, : Airport Authority of India इन देशो में हवाई अड्डों के संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए कर्मियों को भी प्रदान करती है |
AAI CORPORATE ADDRESS – ए.ए.आई कॉर्पोरेट एड्रेस
Airports Authority of India,
Rajiv Gandhi Bhawan,
Safdarjung Airport,
New Delhi-110003
Ph : 91-11-24632950