IAS Full Form In Hindi – आईएएस फुल फॉर्म इन हिंदी

IAS को हिंदी भाषा में “भारतीय प्रशासनिक सेवा ” कहा जाता है| IAS का Exam एक बहुत मुश्किल Exam माना जाता है ,भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के साथ, आईएएस तीनों भारतीय सेवाओं में से एक है , इनके Exam  का संचालन UPSC(Union Public Service Comission) दूआरा किया जाता है | 1857 में HEICCS की जगह ICS(Indian Civil Service ) ने ली थी , लेकिन सन 1946 के प्रीमियर सम्मेलन में, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ICS (Imperial Civil Service) और IPS (Indian Police Service) के आधार पर IAS (Indian Administrative Service) का गठन करने का निर्णय लिया था।

IAS Full Form In Hindi - आईएएस फुल फॉर्म इन हिंदी

IAS Full Form / IAS का क्या मतलब है?


[su_service title=”IAS Full Form: Indian Administrative Service” size=”26″][/su_service]
[su_service title=”आईएएस फुल फॉर्म: भारतीय प्रशासनिक सेवा” size=”26″][/su_service]

Eligibility For The IAS | आईएएस के लिए योग्यता


  • आपका Indian Citizen होना जरूरी है |
  • आपके पास Graduation की Degree होनी जरूरी है|
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष होनी चाहिए|
  • यदि OBC से है तो आपकी ज्यादा से ज्यादा आयु 35 वर्ष होनी  चाहिए |
  • यदि आप SC/ST (अनुसूचित जाति ) से है तो आपकी ज्यादा से ज्यादा आयु 37 वर्ष होनी  चाहिए |

Number of attempts for IAS Exam| आईएएस परीक्षा कितनी बार


[su_table]

General (सामान्य ) 6 बार
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) 9 बार
SC/ST (अनुसूचित जाति ) असीमित बार
Physically handicapped (शारीरिक विकलांग) 9 बार सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति असीमित बार

[/su_table]

Salary Structure of an IAS officer | आईएएस अधिकारी की वेतन संरचना

[su_table]

Position in the State Government(s) / Central government Pay Scale
Cabinet Secretary of India INR 90,000
Chief secretary of states INR 80,000
Principal secretaries/financial commissioners in states INR 67,000-79,000
Divisional commissioner in a division or secretary of state government INR 37,400-INR 67,000
District collector in a district INR 37,400-INR 67,000
Joint secretary in the state government INR 15,600-INR 39,100
Chief development officer or municipal commissioner in a district INR 15,600-INR 39,100
The sub-divisional magistrate in a sub-division of a district INR 15,600-INR 39,100

[/su_table]