Physics GK Questions In Hindi [Test 1 ]- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 1. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
Answer: समतल, उत्तल
GK Question 2. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
Answer: उल्टा
GK Question 3. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
Answer: उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
GK Question 4. प्रकाश के परावर्तन का नियम?
Answer: आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
GK Question 5. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
Answer: समतल दर्पण से
GK Question 6. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
Answer: काल्पनिक
GK Question 7. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
Answer: समतल
GK Question 8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
Answer: चपटा
GK Question 9. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
Answer: परितारिका
GK Question 10. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
Answer: सीधा और आभासी
GK Question 11. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
Answer: धनात्मक
GK Question 12. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
Answer: डयोप्टर
GK Question 13. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
Answer: अपवर्तन
GK Question 14. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
Answer: अपवर्तन
GK Question 15. अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है?
Answer: पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
GK Question 16. सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है?
Answer: पाइरोमीटर तापमापी द्वारा
GK Question 17. न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है?
Answer: 273°C
GK Question 18. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है?
Answer: ताप संरक्षण
GK Question 19. कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है?
Answer: सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
GK Question 20. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है?
Answer: 24 घण्टे
Physics GK Questions In Hindi [Test 2 ]- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 21. द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है?
Answer: श्यानता
GK Question 22. विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है
Answer: फ़ैराडे के नियम
GK Question 23.जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी?
Answer: न्यूट्रॉन
GK Question 24. परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है
Answer: पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
GK Question 25. धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है?
Answer: क्रुक्स
GK Question 26.केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है
Answer: – 0° K
GK Question 27.भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
Answer: बैंगलोर में
GK Question 28.कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है?
Answer: इंजन को ठण्डा रखना
GK Question 29. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं?
Answer: डाप्लर प्रभाव
GK Question 30. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी?
Answer: 332 मी./से
GK Question 31.यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है
Answer: न्यूटन/मी.2
GK Question 32. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Answer: हेनरी शीले ने
GK Question 33.चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है
Answer: पलायन वेग
GK Question 34. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है
Answer: अनुनाद के कारण
GK Question 35. वेन्चुरीमीटर से क्या ज्ञात करते हैं?
Answer: जल के प्रवाह की दर
GK Question 36.उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए?
Answer: स्प्रिंग घड़ी
GK Question 37.दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
Answer: द्वारक
GK Question 38.सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
Answer: अवतल दर्पण
GK Question 39.रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है ?
Answer: अवतल दर्पण
GK Question 40.हीरा का अपवर्तनांक है ?
Answer: 2.42 है
Physics GK Questions In Hindi [Test 3 ]- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 41. कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ?
Answer: एस. चन्द्रशेखर ने
GK Question 42.परमाणु बम का विकास किसने किया ?
Answer: जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
GK Question 43.गैस इंजन की खोज किसने की ?
Answer: डैमलर
GK Question 44.प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?
Answer: एडवर्ड टेलर
GK Question 45.लेसर का अविष्कार किसने किया था ?
Answer: टी. एच. मेमन
GK Question 46.ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
Answer: ऊर्जा संरक्षण
GK Question 47.चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?
Answer: वेबर
GK Question 48.प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?
Answer: दोलक द्वारा
GK Question 49 डेसीबल होता है ?
Answer: एक ध्वनि स्तर का मापन
GK Question 50. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
Answer: नौसंचालकों द्वारा
GK Question 51 अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
Answer: बढ़ जाता है
GK Question 52 प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
Answer: तरंग एवं कण दोनों के समान
GK Question 53 प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
Answer: निर्वात में
GK Question 54 सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
Answer: किरीट
GK Question 55 इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
Answer: 7
GK Question 56 मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
Answer: पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
GK Question 57 पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
Answer: हीरे से कांच में
GK Question 58 सूर्य ग्रहण कब होता है ?
Answer: प्रतिपदा
GK Question 59 वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
Answer: त्रिक बिन्दु
GK Question 60 किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
Answer: घटेगा
Physics GK Questions In Hindi [Test 4 ]- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 61 निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
Answer: रॉकेट प्रौद्योगिकी में
GK Question 62 वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
Answer: धूलकण
GK Question 63 आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
Answer: प्रकीर्णन के कारण
GK Question 64 वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
Answer: की चाल बढ़ जाएगी
GK Question 65 चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
Answer: माउण्ट एवरेस्ट पर
GK Question 66 वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
Answer: अपकेन्द्रण
GK Question 67 लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
Answer: त्वरण के साथ नीचे
GK Question 68 भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?
Answer: वही रहेगा
GK Question 69 लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
Answer: कैपिलरी क्रिया के कारण
GK Question 70 सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
Answer: पृष्ठ तनाव
GK Question 71 पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
Answer: पृष्ठ तनाव
GK Question 72 द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
Answer: पृष्ठ तनाव
GK Question 73 यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
Answer: दुगुना होता है
GK Question 74 कोई साईकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह ?
Answer: अंदर की ओर झुकता है
GK Question 75 कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
Answer: आयतन के बराबर
GK Question 76 जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
Answer: थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
GK Question 77 जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?
Answer: चौगुनी हो जाती है
GK Question 78 यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
Answer: संवेग दुगना & गतिज ऊर्जा चार गुनी
GK Question 79 दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
Answer: उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
GK Question 80 पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
Answer: स्थायित्व बढ़ाने के लिए
GK Question 81 यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ?
Answer: बढ़ता है
Physics GK Questions In Hindi [Test 5 ]- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 82 बल गुणनफल है ?
Answer: द्रव्यमान और त्वरण का
GK Question 83 शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?
Answer: समान त्वरण होता है
GK Question 84 साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
Answer: परमाणु
GK Question 85 एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
Answer: थोड़ा ऊपर आएगा
GK Question 86 टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
Answer: जे. एल. वेयर्ड
GK Question 87 टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
Answer: गैलीलियो
GK Question 88 गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
Answer: न्यूटन
GK Question 89 एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ?
Answer: 0.24
GK Question 90 कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
Answer: एक्स किरणें
GK Question 91 ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
Answer: सिलिकॉन
GK Question 92 सिलिकॉन क्या है ?
Answer: सेमीकंडक्टर
GK Question 93 X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
Answer: अस्थि
GK Question 94 विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?
Answer: फैराडे के नियम
GK Question 95 भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?
Answer: आइन्स्टीन
GK Question 96 चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?
Answer: उत्तर
GK Question 97 बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?
Answer: रेगुलेटर
GK Question 98 फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
Answer: इलेक्ट्रोलाइसिस
GK Question 99 चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
Answer: गौस
GK Question 100 शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
Answer: रासायनिक ऊर्जा