नाभि के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts About Navel In Hindi
1. नाभि इन्सान के शरीर का सबसे गन्दा अंग माना जाता है, इसमे 1458 तरह के बैक्टीरिया ( जीवाणु) पाए जाते है |
2. हर इन्सान की नाभि में अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया ( जीवाणु) पाए जाते है |
औरतो की नाभि के बारे में – Navel In Hindi
3. औरतो की नाभि चूमने से या छूने से सेक्स बढ़ता है |
4. औरतो की तुलना में मर्दों के आस-पास ज्यादा छोटे-छोटे बाल होते है |
नाभि से फायदे – Navel In Hindi
5. सरसों के तेल को नाभि पर लगाने से फटे होठ ठीक होने के साथ-साथ मुलायम भी हो जाते है |
6. नाभि अपने सही स्थान पर न रहे तो पेट में दर्द के साथ-साथ दस्त आने भी शुरू हो जाते है |
7. Karolina Kurkova को 2008 में सबसे सेक्सी महिला चुना गया था, इनके पास नाभि ही नहीं थी |
8. नाभि और कुछ नहीं बस एक निशान है , जो पैदा होते समय माँ की नाल से जुडी होती है |
नाभि का बाहर निकलना – Navel In Hindi
9. दुनिया के लगभग 4 प्रतिशत लोगो की नाभि बाहर निकली होती है | ये नाभि तब बाहर निकली हुई होती है , जब डॉक्टर गर्भनाल को सही तरीके से बाँध नहीं पाते है |
10. बाद में ऑपरेशन करके निकली हुई नाभि को अन्दर कर सकते है |
11. जिन लोगो कि नाभि बाहर होती है , वह लोग ज्यादा भाग्यशाली होते है , ऐसा कुछ लोगो का मानना है |
12. नाभि केवल स्तनधारी जानवरों में पाई जाती है |
13. दो इंसानों की नाभि एक जैसी नहीं हो सकती |
14. नाभि को छूने से होने वाले डर को ” Omphalophobia” कहते है |