नाभि के बारे में रोचक तथ्य | Navel In Hindi

Navel In Hindi: शरीर में मोजूद हर एक अंग बहुत ही महत्वपूर्ण है , लेकिन जिस अंग की बात करने जा रहे है वह शायद बहुत ही गन्दा भाग होता है, लेकिन दोस्तों आखिर है तो हमारा अंग ही तो आएये दोस्तों हम लोग शरीर के इस अंग यानि नाभि या सुंडी , Navel या belly button के बारे में जानते है –

नाभि के बारे में रोचक तथ्य | Navel In Hindi

नाभि के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts About Navel In Hindi


1.  नाभि इन्सान के शरीर का सबसे गन्दा अंग माना जाता है, इसमे 1458 तरह के बैक्टीरिया ( जीवाणु) पाए जाते है |

2. हर इन्सान की नाभि में अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया ( जीवाणु) पाए जाते है |

औरतो की नाभि के बारे में – Navel In Hindi


3. औरतो की नाभि चूमने से या छूने से सेक्स बढ़ता है |

4. औरतो की तुलना में मर्दों के आस-पास ज्यादा छोटे-छोटे बाल होते है |

नाभि से फायदे – Navel In Hindi

5. सरसों के तेल को नाभि पर लगाने से फटे होठ ठीक होने के साथ-साथ मुलायम भी हो जाते है |

6. नाभि अपने सही स्थान पर न रहे तो पेट में दर्द के साथ-साथ दस्त आने भी शुरू हो जाते है |

7. Karolina Kurkova को 2008 में सबसे सेक्सी महिला चुना गया था, इनके पास नाभि ही नहीं थी |

8. नाभि और कुछ नहीं बस एक निशान है , जो पैदा होते समय माँ की नाल से जुडी होती है |

नाभि का बाहर निकलना – Navel In Hindi

9. दुनिया के लगभग 4 प्रतिशत लोगो की नाभि बाहर निकली होती है | ये नाभि तब बाहर निकली हुई होती है , जब डॉक्टर गर्भनाल को सही तरीके से बाँध नहीं पाते है |

10. बाद में ऑपरेशन करके निकली हुई नाभि को अन्दर कर सकते है |

11. जिन लोगो कि नाभि बाहर होती है , वह लोग ज्यादा भाग्यशाली होते है , ऐसा कुछ लोगो का मानना है |

12. नाभि केवल स्तनधारी जानवरों में पाई जाती है |

13. दो इंसानों की नाभि एक जैसी नहीं हो सकती |

14. नाभि को छूने से होने वाले डर को ” Omphalophobia” कहते है |