अलोन शायरी इन हिंदी – Alone Shayari With Images Wallpaper In Hindi
अलोन शायरी (Alone Shayari): 1
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी इमेज (Yaad Shayari Image): 1
अलोन शायरी (Alone Shayari): 2
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी (Alone Shayari): 3
कभी ना गिरना कमाल नहीं ,
बल्कि गिरकर संभल जाना कमाल है ,
किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं ,
बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना कमाल है ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी (Alone Shayari): 4
अगर जिंदगी में जुदाई न होती ,
तो कभी किसी की याद न आई होती ,
अगर साथ गुजरा होता हर लम्हा तो ,
शायद रिश्तो में इतनी गहराई न होती ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी (Alone Shayari): 5
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं ,
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं,
माना की ज़िंदगी मे उन्हें पा नही सकते ,
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं ।। Alone Shayari ।।
अलोन सैड गर्ल शायरी इन हिंदी – Alone Sad Girl Shayari in Hindi
आज आसमान में तारे कम दिखे ,
बारिश में पत्ते नम दिखे ,
जिनके नजरों में जगह नहीं थी हमारे लिए ,
खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे ।। Alone Shayari ।।
इस तरह अपनी आँखे मटकाओ मत ,
तुम्हारे प्यार में पागल हु भटकाओ मत ,
अगर तुम नहीं मिले तो मर जाऊँगा मैं ,
इस तरह मुझे यूँ तडपाओ मत ।। Alone Shayari ।।
ऐ जिंदगी मुझे से दगा ना कर ,
मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर ,
कोई छुता है तुझको तो होती है जलन ,
ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी गर्लफ्रेंड के लिए – Alone Shayari for Girlfriend
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक ही जैसा है।
वह तारों में तन्हा है, और मैं हजारों में तन्हा।। Alone Shayari ।।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।। Alone Shayari ।।
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।। Alone Shayari ।।
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं।। Alone Shayari ।।
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा।। Alone Shayari ।।
तन्हाई शायरी बॉयफ्रेंड के लिय – Alone Shayari for Boyfriend
क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम,
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें हैं,
गुजर रहे हैं यूँ ही तन्हाई के मौसम ।। Alone Shayari ।।
उसके दिल में थोड़ी सी जगह माँगी थी
मुसाफिरों की तरह,
उसने तन्हाईयों का एक शहर
मेरे नाम कर दिया ।। Alone Shayari ।।
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो,
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो,
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो ।। Alone Shayari ।।
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला ।। Alone Shayari ।।
अकेला छोड़ देने वाली शायरी – Leave Me Alone Shayari In Hindi
बहुत ज़रूरत होती है, उन्हें आपकी।।
जो रो-रो कर कहते हैं लीव मी अलोन ।। Alone Shayari ।।
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,
उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला ।। Alone Shayari ।।
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी दो लाइन की हिंदी में – Alone Shayari Two lines In Hindi
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी ।। Alone Shayari ।।
ऐ शम्मा तुझपे ये रात भारी है जिस तरह,
हमने तमाम उम्र गुजारी है उस तरह ।। Alone Shayari ।।
सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई,
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई ।। Alone Shayari ।।
तेरे जल्वों ने मुझे घेर लिया है ऐ दोस्त,
अब तो तन्हाई के लम्हे भी हसीं लगते हैं ।। Alone Shayari ।।
जीवन के लिए अलोन शायरी इन हिंदी – Alone life Shayari In Hindi
कभी पहलू में आओ तो बताएँगे तुम्हें,
हाल-ए-दिल अपना तमाम सुनाएँगे तुम्हें,
काटी हैं अकेले कैसे हमने तन्हाई की रातें,
हर उस रात की तड़प दिखाएँगे तुम्हें ।। Alone Shayari ।।
अलोन शायरी फेसबुक के लिए हिंदी फॉण्ट में – Lonely Shayari For Facebook Hindi Font
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफिलों से,
हमें आवाज दे देना, हम अकसर अकेले होते हें ।। Alone Shayari ।।
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला ।। Alone Shayari ।।
लोनली शायरी व्हात्सप्प के लिए हिंदी फॉण्ट में – Lonely Shayari For Whatsapp Hindi Font
कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को ,
क्योंकि हम इसे ही देखकर जिया करते हैं ।। Alone Shayari ।।