नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य – Narendra Modi Facts In Hindi

Narendra Modi Facts In Hindi : नरेंद्र मोदी किसी के पहचान के मोहताज नहीं है, नरेंद्र मोदी को भारत देश में लगभग हर कोई जानता होगा , नरेंद्र मोदी भारत के 16वे और वर्तमान प्राइम मिनिस्टर है इनका जन्म 17 September 1950 को एक गुजराती परिवार में वादनगर में हुआ था| आज हम लोग पी एम नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ खाश रोचक बाते जानेगे-

नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य , Narendra Modi Facts In Hindi

पी एम नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य | PM Narendra Modi ke Bare Me Rochak Tathya


1. मोदी जी स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते हैं।

2. नरेंद्र मोदी जी एक वेजेटेरियन है ये कभी भी मांस-मदीरा का सेवन नहीं करते है।

3. मोदी जी कोई नया काम शुरू करने से पहले अपनी माता का आशीर्वाद जरुर लेते है।

4. मोदी जी ने मैनेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन की पढ़ाई अमेरिका में की थी।

5. मोदी जी का विवाह 18 वर्ष में हो गया था, लेकिन 2 साल के बाद ही अपना घर छोड़ कर सन्यास धारण कर लिया और अपनी पत्नी जसोदा बेन से दूर हो गए।

6. नरेंद्र मोदी जी को नई-नई तकनीकियां बहुत पसंद है |

7. मोदी जी सिर्फ 5 घंटे ही सोते है, और इन्ही 5 घंटो में एक अच्छी नींद लेते हैं |

8. मोदी जी के घडी की कीमत 39,000 से लेकर 190000 तक है ये घडी स्विट्ज़रलैंड के एक फेमस ब्रांड मेवाड़ी के यहाँ मिलती है| और साथ में ये घडी को उल्टा पहनते है,

9. मोदी जी ने गुजरात के 13 साल के शासन में केवल एक दिन की छुट्टी ली थी |

10. मोदी जी के लगभग 30 से 40000 रूपये वाले चश्मे पहनते है, जो एक इटालियन ब्रांड गुलरी हैं, ये कंपनी अब इन चीजो को बनाने लग गई है |

पी एम नरेंद्र मोदी की जाति – PM Narendra Modi ki Jaati


11. पी एम नरेंद्र मोदी जी ” मोड़-घांची-तेली ” जाति से है, ये जाति भारत सरकार के Other Backward Class में है |

12. RSS को प्रचार करने वाले दाढ़ी नहीं रखते है ये प्रचारक होकर भी दाढ़ी रखते थे |

13. मोदी जी सुबह 5:30 तक उठ जाते है|

14. मोदी जी ने गुजरात के वादनगर नामक रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची है।

15. मोदी जी एक NCC के छात्र थे।

16. जब मोदी जी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब इनकी मां ने कहा था कि बेटा कभी भी घूस मत लेना।

17. मोदी जी अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और सत्य निष्ठा से निभाने वाले इन्सान हैं।

18. मोदी जी जिस पेन से लिखते है, वह पेन एक जर्मनी की ब्रांड है|

19. वे जब अहमदाबाद के मुख्यालय में रहते थे सारे मामूली काम खुद कर लेते थे। जैसे -चाय बनाना, कपडे धोना इत्यादि।

नरेंद्र मोदी की कुण्डली | Narendra Modi ki kundali


20. एस्ट्रोलॉजी के अनुसार इनकी कुंडली काफी हद तक बाल गंगा धर तिलक से मिलती है।

21. जब 1975 में इंडिया में इमरजेंसी लगी हुई थी उस समय RSS और ऐसे कई आर्गेनाईजेशनस पर बैन लगा था तब मोदी जी सरदार के भेष (Guise) में प्रोपोगेशन(प्रचार-प्रसार ) करते थे।

22-मोदी जी ने पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद राजनैतिक शास्त्र से MA(मास्टर ऑफ आर्ट्स) की पढाई की थी।

23. मोदी जी के कपड़े सिर्फ विपिन और जितेंद्र चौहान की शॉप पर सिले जाते हैं और आपको बता दें कि यह कोई छोटी मोटी दुकान नहीं है यह लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की कंपनी है और मोदी जी लगभग 1989 के बाद से ही यहीं अपने कपड़े सिलवाते है|

24. मोदी जी की सैलरी 19 लाख है जो एक इंडिया के प्राइम मिनिस्टर की होती है।

25. कई लोगो के विरोध के कारण मोदी जी को 2004 से लेकर 2013 तक अमेरिका ने वीजा नही दिया था, लेकिन जब वह प्राइम मिनिस्टर तो अमेरिका वालो का खुद बुलावा आया |

नरेंद्र मोदी के पिता और माता का नाम | Modi ke Pita Or Mata ka Name


26.  नरेंद्र मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूल चंद मोदी और माता का नाम श्रीमती हीराबेन |