
भारतीय एजेंसी रॉ के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts About Raw In Hindi
Indian Raw In Hindi: रॉ (Raw) एक भारतीय एजेंसी है, जो देश को सुरक्षा प्रदान करती है, भारत देश की एजेंसी रॉ की तरह हर देश की अपनी एक खुफिया एजेंसी होती है, दोस्तों हम बाते करंगे भारत रॉ (India Raw ) के बारे में इसमें हम रॉ काम कैसे करती करती है, रॉ एजेंट के बारे में किसको-किसको पता होता है, आएये अब हम भारत रॉ (India Raw ) के बारे में जानते है |
1-10 Indian Raw Facts In Hindi
1. रॉ में भरती होने के लिए आपके माता-पिता को भारतीय होना जरुरी है |
2. रॉ पर RTI नहीं डाल सकते, क्योकि ये देश की सुरक्षा का मामला है |
3. रॉ अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजती है |
4. रॉ एक एजेंसी नहीं है, बल्कि रॉ एक विंग है |
5. रॉ में कोई परमानेंट जॉब नहीं होता है |
6. इस नौकरी में परिवार वालो को भी नहीं पता होता है, कि आप कहाँ पर हो |
7. यदि आप मालामाल होना चाहते हो तो आप रॉ में सामिल न हो |
8. फिल्मो के रॉ जासूस और रियल के रॉ जासूस का कोई मेल नहीं है |
9. यदि आप खेल में अच्छे है, तो आपके मौके और भी ज्यादा बढ़ जायंगे |
10-15 Indian Raw Facts In Hindi
10. रॉ में भर्ती होने का सबसे आसान तरीका है कि UPSC (Union Public Service Commission) पास करो और सीधा IPS या IFS पद पर कार्यरत हो जावो |
11. भारतीय रॉ(India Raw )को अमेरिकी सीआईए के अनुसार ही बनाया गया है|
12. रॉ एजेंट की सैलरी INR 80,000 से INR 1,30,000 तक होती है |
13. अगर रॉ का एजेंट किसी दूसरे देश में जासूसी करते पकड़ा जाता है,तो अपने देश की सरकार उनसे अपना पल्ला झाड़ लेती है | मतलब उनकी किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं करती है |
14. एक रॉ जासूस का राज उसकी जिंदगी के साथ ही ख़त्म हो जाते है| रॉ एजेंट की पत्नी को भी नहीं पता होता है कि उसका पति एक रॉ एजेंट है |
15. जो आधिकारी रॉ में ड्यूटी पर तैनात होते है उनको बन्दूक नहीं मिलती है, बस वह लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करते है |