Banking Gk Questions In Hindi [Test 1]- बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 1 किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?
Answer: छोटा नागपुर
GK Question 2 किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होने लगता है?
Answer: ऐड्रिनलिन
GK Question 3 इंटरनेट प्रोद्योगिकी के आरम्भ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती थी ?
Answer: HTML
GK Question 4 प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
Answer: पूर्ण आंतरिक परावर्तन
GK Question 5 सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ?
Answer: 8 मिनट
GK Question 6 तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
Answer: तापमान
GK Question 7 बचत बैंक पर देय ब्याज ?
Answer: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
GK Question 8 विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?
Answer: टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
GK Question 9 हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?
Answer: रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना
GK Question 10 सावधि और आवर्ती जमाएँ ?
Answer: माँग पर प्रतिदेय हैं
GK Question 11 धनशोधन क्या है?
Answer: अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
GK Question 12 किस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है?
Answer: करूर वैश्य बैंक
GK Question 13 पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?
Answer: पंजाब नेशनल बैंक ने
GK Question 14 नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?
बांग्लादेश
GK Question 15 बैंक की नई शाखाऍं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?
Answer: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
GK Question 16 भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं ?
Answer: मुम्बई
GK Question 17 भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?
Answer: 19 जनवरी, 1956 में
GK Question 18 निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?
Answer: अशोधनीय ऋणपत्र
GK Question 19 वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं ?
Answer: शोधनीय ऋणपत्र
GK Question 20 भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?
Answer: 15 भाषाओं में
Banking Gk Questions In Hindi [Test 2]- बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 21 मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?
Answer: 13 अगस्त, 1957 को
GK Question 22 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं ?
Answer: 11वॉं
GK Question 23 देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?
Answer: वैध मुद्रा
GK Question 24 विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?
Answer: अपतटीय बैंकिंग का
GK Question 25 निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ?
Answer: येन
GK Question 26 बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?
Answer: अकाउंट्स
GK Question 27 निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ?
Answer: गेहूँ
GK Question 28 वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?
Answer: वित्तीय वंचन
GK Question 29 बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?
Answer: Know Your Customer
GK Question 30 भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?
Answer: वस्तु बैंक
GK Question 31 विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
Answer: वाशिंगटन डी. सी. में
GK Question 32 भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
Answer: भारतीय रिज़र्व बैंक
GK Question 33 बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
Answer: 1770
GK Question 34 भारत का सबसे पहला बैंक है ?
Answer: बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
GK Question 35 भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
Answer: July 1, 1955
GK Question 36 भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?
Answer: 19 November 2013
GK Question 37भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?
Answer: 7.75 %
GK Question 38 भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
Answer: 1 January 1949
GK Question 39 बैंक प्रदान करती हैं ?
Answer: वित्तीय सेवाएँ
GK Question 40 भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?
Answer: 27
Banking Gk Questions In Hindi [Test 3]- बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 41 ATM कार्ड में PIN का पूर्ण रूप क्या है?
Answer: Personal Identification Number
GK Question 42 निम्न में से कौन-सा RBI का एक कार्य नहीं है?
Answer: आम जनता के लिए बचत खाते खोलना
GK Question 43 दस रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
Answer: गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
GK Question 44 राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में)
Answer: भारत सरकार
GK Question 45 भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंक है?
Answer: इलाहाबाद बैंक
GK Question 46 स्वतंत्रता सेनानी डॉ० भोगराजू पट्टाभि सीतारामय्या द्वारा स्थापित बैंक है?
Answer: आंध्रा बैंक
GK Question 47 पूरी तरह से भारतीयों के स्वामित्व वाला पहला भारतीय बैंक है?
Answer: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
GK Question 48 लाला लाजपत राय के प्रयासों पर गठित बैंक है?
Answer: पंजाब नेशनल बैंक
GK Question 49 श्री घनश्याम दास बिरला द्वारा नियोजित बैंक है?
Answer: यूको बैंक
GK Question 50 राष्ट्रीयकृत बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है?
Answer: पंजाब नेशनल बैंक
GK Question 51 हर वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाली वार्षिक मुंबई मैराथन का प्रायोजक बैंक है?
Answer: स्टैंडर्ड चार्टर्ड
GK Question 52 पूरी तरह से भारतीयों के स्वामित्व वाला पहला भारतीय बैंक है?
Answer: सेंट्रल बैंक ऑफ
GK Question 53 राष्ट्रीयकृत बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है?
Answer: पंजाब नेशनल बैंक
GK Question 54 हर वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाली वार्षिक मुंबई मैराथन का प्रायोजक बैंक
है?
Answer: स्टैंडर्ड चार्टर्ड
GK Question 55 SEZ का पूरा नाम है?
Answer: स्पेशल इकॉनोमिक जोन
GK Question 56 ‘बिग पुश सिद्धांत’ दिया है
Answer: रॉडन ने
GK Question 57 राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान’ की स्थापना 1977 ई. में की गई थी
Answer: हैदराबाद में।
GK Question 58 CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है
Answer: Centralized Online Realtime Exchange
GK Question 59 एंड देन वन डेः ए मेमौर’ किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व की आत्मकथा है?
Answer: नसीरुद्दीन शाह
Banking Gk Questions In Hindi [Test 4]- बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 61‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है?
Answer: सिंडिकेट बैंक
GK Question 62 11 अंकों का आईएफसी कोड कहाँ छपा होता है ?
Answer: प्रत्येक बैंक के चैक पर
GK Question 63 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई?
Answer: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
GK Question 64 ATM का पूर्ण विस्तार है
ऑटोमैटिक टेलर मशीन
GK Question 65 CRISIL क्रिसिल का पूर्ण रूप है
Answer: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
GK Question 66 NEFT का पूरा नाम है
Answer: National Electronic Funds Transfer
GK Question 67 RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) है?
Answer: न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
GK Question 68 SEZ का पूरा नाम है
Answer: स्पेशल इकॉनोमिक जोन
GK Question 69 SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है
Answer: स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
GK Question 70 अखिल भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना कब की गई थी?
Answer: 1957 ई. में
GK Question 71 अगस्त, 2010 में आईसीआईसीआई में विलय हुआ बैंक है?
बैंक ऑफ राजस्थान
GK Question 72 अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
Answer: तीसरा
GK Question 73 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है?
Answer: वाशिंगटन
GK Question 74 अमेरिका का केन्द्रीय बैंक
Answer: फेडरल रिजर्व
GK Question 75 अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है
Answer: ट्रेजरी बिल
GK Question 76 आईएफसी कोड
Answer: इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कोड
GK Question 77 आरबीआई के प्रथम गवर्नर
Answer: सर ओसबोर्न स्मिथ
GK Question 78 आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?
Answer: समवर्ती सूची का
GK Question 79 इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई?
Answer: 1921
Banking Gk Questions In Hindi [Test 5]- बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 81 उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत दिया है
Answer: अल्फ्रेड मार्शल ने
GK Question 82 एक रुपए के नोट पर हस्ताक्षर होता है
Answer: वित्त मंत्रालय के सचिव का
GK Question 83 एशियाई खेल-2014 कहां आयोजित की गई?
Answer: इंचियोन, दक्षिण कोरिया
GK Question 84 एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है
Answer: मनीला (फिलीपींस)
GK Question 85 ऑपरेशन मेघ राहत किस राष्ट्रीय आपदा के लिए शुरू किया गया है?
Answer: जम्मू और कश्मीर बाढ़
GK Question 86 ओपेक का मुख्यालय कहां है
Answer: वियना में
GK Question 87 करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है
Answer: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
GK Question 88 करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है
Answer: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
GK Question 89 ओपेक का मुख्यालय कहां है
Answer: वियना में
GK Question 90 करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है
Answer: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
GK Question 91 करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है
Answer: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
GK Question 92 कापार्ट CAPART का मुख्यालय स्थित है
Answer: नई दिल्ली में
GK Question 93 किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया?
Answer: स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
GK Question 94 किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है?
Answer: आईसीआईसीआई
GK Question 95 किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली ?
Answer: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
GK Question 96 किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली?
Answer: एसबीआई
GK Question 97 चीन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक है?
Answer: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
GK Question 98 देश का पहला मोबाइल बैंक है?
Answer: लक्ष्मी वाहिनी बैंक (खरगोन जिला, मध्य प्रदेश)
GK Question 99 पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई ?
Answer: 1894
GK Question 100 पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था
Answer: पंजाब नेशनल बैंक