Biology Gk Questions In Hindi [Test 1 ]- जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 1 वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रवण को कहते हैं ?
Answer: हार्मोन
GK Question 2 बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ?
Answer: पिता से
GK Question 3 रेशम पालन कहलाता है ?
Answer: सेरीकल्चर
GK Question 4 विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है ?
Answer: स्नायु तंत्र
GK Question 5 मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं ?
Answer: मॉयोलॉजी में
GK Question 6 किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं ?
Answer: शाकाहारी
GK Question 7 पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है ?
Answer: रीटर को
GK Question 8 पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं
Answer: मस्तिष्क
GK Question 9 प्रथम परखनली शिशु का नाम था ?
Answer: लुईस
GK Question 10 मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है ?
Answer: पीयूष
GK Question 11 गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है ?
Answer: ऑक्सीटोसीन
GK Question 12 यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?
Answer: A या B
GK Question 13 कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?
Answer: अग्न्याशय
GK Question 14 मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
Answer: अग्न्याशय
GK Question 15 रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
Answer: अधिवृक्क
GK Question 16 जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?
Answer: एड्रीनल
GK Question 17 इन्सुलिन है एक प्रकार का ?
Answer: हार्मोन
GK Question 18 चेचक के प्रति टीकारण में समावेश किया जाता है ?
Answer: जीवित प्रतिरक्षियों का
GK Question 19 पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?
Answer: एण्टअमीबा
GK Question 20 आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?
Answer: नेत्रगोलक के छोटा होने से
Biology Gk Questions In Hindi [Test 2 ]- जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 21 सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है ?
Answer: हरी पत्तीदार सब्जियाँ
GK Question 22 शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
Answer: ऑक्सीजन का परिवहन
GK Question 23 जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब ?
Answer: घट जाता है
GK Question 24 मानव त्वचा का रंग बनता है ?
Answer: मेलानिन से
GK Question 25 खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
Answer: कवक
GK Question 26 ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?
Answer: कवक
GK Question 27 रिंग रोग के नाम से जाता है ?
Answer: शैवाल रोग
GK Question 28 उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
Answer: कैम्बियम
GK Question 29 व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ?
Answer: कार्क कैम्बियम से
GK Question 30 कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है ?
Answer: जिबरेलिन
GK Question 31 कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?
Answer: माइटोकॉण्ड्रिया
GK Question 32 हाइड्रा का प्रचलन अंग है ?
Answer: टेन्टेकिल्स
GK Question 33 पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
Answer: मोर
GK Question 34 वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है ?
Answer: शुतुरमुर्ग
GK Question 35 डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं ?
Answer: स्तनी में
GK Question 36 सबसे विषैली मछली है ?
Answer: पाषाण मछली
GK Question 37 सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?
Answer: सूर्य
GK Question 38 पौधों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है ?
Answer: शारीरिकी
GK Question 39 बिल्ली की आँखे रात में क्यों चमकती है ?
Answer: टेपिटम लुसिडम के कारण
GK Question 40 मानव का जैविक नाम है ?
Answer: होमो सेपियंस
Biology Gk Questions In Hindi [Test 3 ]- जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 41 उल्टी उड़ान भरने वाला पक्षी है ?
Answer: हमिंग बर्ड
GK Question 42 कौन सा जानवर ज्यादातर बांस खाता है
Answer: लाल पांडा
GK Question 43 मालिश और व्यायाम के माध्यम से शरीर के दोषों का इलाज क्या है?
Answer: फिजियोथेरेपी
GK Question 44 भ्रूण के विकास और विकास के अध्ययन क्या है?
Answer: भ्रूणविज्ञान
GK Question 45 विज्ञान की शाखा है जो मनुष्य की त्वचा के अध्ययन से संबंधित है
Answer: त्वचा विज्ञान
GK Question 46 प्रोटीन का स्रोत जो आसानी से पच जाता है
Answer: सोयाबीन
GK Question 47 पारिस्थितिकी तंत्र के अजैव घटक क्या है?
Answer: पानी
GK Question 48 कौन सा हानिकारक तत्व तम्बाकू में मौजूद है
Answer: निकोटीन
GK Question 49 दिल की कितनी जोड़ी एक केंचुआ में पाया जाता है
Answer: चार
GK Question 50 भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है?
Answer: माइटोकॉन्ड्रिया
GK Question 51 यूरेसिल किसमें पाया जाता है?
Answer: आर.एन.ए. (RNA) में
GK Question 52 इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में प्रकाश का स्रोत क्या है?
Answer: इलेक्ट्रॉन किरण
GK Question 53 पेप्टाइड बन्ध किसके बीच में उपस्थित होते हैं?
Answer: अमीनो अम्ल
GK Question 54 प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ पर होता है?
Answer: राइबोसोम
GK Question 55 भारत में ‘नार्मन वोरलॉग’ किसलिए प्रसिद्ध हैं?
Answer: हरित क्रान्ति के लिए
GK Question 56 ‘श्वसन मूल’ या न्यमेटोफोर किस पौधे में पायी जाती है?
Answer: जूशिया
GK Question 57 वाष्पोत्सर्जन मापी यन्त्र कौन-सा है?
Answer: पोटोमीटर
GK Question 58 प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है?
Answer: ट्रिप्सिन
GK Question 59 माँसपेशियाँ में से किसके एकत्र होने से थकान होती है?
Answer: लैक्टिक अम्ल
GK Question 60 ‘बायोलॉजी’ के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है?
Answer: अरस्तू
Biology Gk Questions In Hindi [Test 4 ]- जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 61 अंडा देने वाला स्तनधारी है ?
Answer: प्लेटीपस
GK Question 62 सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?
Answer: हिरण की
GK Question 63 वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो सकता है ?
Answer: कंटक चूहा
GK Question 64 केन्द्रक विहीन लाल रुधिराणु किसमें होते हैं ?
Answer: स्तनी
GK Question 65 फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
Answer: शैवाल
GK Question 66 फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं?
Answer: फ़्लोरीकल्चर
GK Question 67 माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
Answer: कवक
GK Question 68 प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है?
Answer: जल
GK Question 69 साधारण मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
Answer: 46
GK Question 70 मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?
Answer: ऊरु (जांघ)
GK Question 71 गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है?
Answer: ऑक्सीटोसिन
GK Question 72 हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है?
Answer: प्रकन्द
GK Question 73 कौन-सा रूपांतरिक तना है?
Answer: आलू
GK Question 74 भोजपत्र उत्त्पन्न होता है?
Answer: बेटुला की छाल से
GK Question 75 दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
Answer: छाल
GK Question 76 आलू किस कुल से सम्बन्धित है?
Answer: सोलेनेसी
GK Question 77 तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है?
Answer: ताड़ के वृक्ष से
GK Question 78 पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है?
Answer: बीजों से
GK Question 79 मानव शरीर में यूरिया सबसे अधिक किसमें होता है?
Answer: मूत्र में
GK Question 80 किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?
Answer: मूंगफली
Biology Gk Questions In Hindi [Test 5 ]- जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 81 तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है ?
Answer: टेपिटम लुसिडम के कारण
GK Question 82 अमरत्व का गुण पाया जाता है ?
Answer: हाइड्रा
GK Question 83 मनुष्य के शरीर के ताप होता है
Answer: 37° C
GK Question 84 वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?
Answer: थियोफ्रेस्टस
GK Question 85 एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी?
Answer: चेचक का टीका
GK Question 86 एड्स होने का क्या कारण है?
Answer: T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी
GK Question 87 एड्स वायरस क्या होता है?
Answer: एक सूची आर.एन.ए.
GK Question 88 कुनैन किससे प्राप्त होता है?
Answer: सिनकोना से
GK Question 89 फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है?
Answer: पुष्पक्रम
GK Question 90 आम के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है?
Answer: मेन्जीफेरा इण्डिका
GK Question 91 मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है
Answer: ऑक्सीजन
GK Question 92 टमाटर सॉस में पाया जाता है
Answer: ऐसीटिक अम्ल
GK Question 93 मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ?
Answer: कुत्ता
GK Question 94 लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है ?
Answer: चमगादड़
GK Question 95 सबसे विशाल जीवित स्तनपायी है ?
Answer: नीली ह्वेल
GK Question 96 ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं ?
Answer: 4
GK Question 97 स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
Answer: 4
GK Question 98 मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था ?
Answer: श्लीडेन एवं श्वान ने
GK Question 99 नेचुरल सलेक्शन का सिद्धान्त किसने बनाया है ?
Answer: डार्विन
GK Question 100 सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता है, वह है ?
Answer: ऑस्ट्रिच