Chemistry GK Questions In Hindi [Test 1 ]- रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 1 एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है ?
Answer: सल्फ्यूरिक अम्ल
GK Question 2 टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?
Answer: फ्लोरिन
GK Question 3 जल में आसानी से घुलनशील है ?
Answer: अमोनिया
GK Question 4 घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
Answer: अमोनिया
GK Question 5 दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है ?
Answer: सेलिनियम
GK Question 6 पीला फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है ?
Answer: जल में
GK Question 7 फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है ?
Answer: लाल फॉस्फोरस
GK Question 8 हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है ?
Answer: जल
GK Question 9 वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?
Answer: हाइड्रोजन
GK Question 10 आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?
Answer: 2:1
GK Question 11 भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?
Answer: 1:8
GK Question 12 भारी जल की खोज किसने की ?
Answer: एच. यूरे
GK Question 13 क्वार्टज किससे बनता है ?
Answer: कैल्सियम सिलिकेट से
GK Question 14 पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?
Answer: नाइट्रेट्स के रूप में
GK Question 15 प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?
Answer: नाइट्रोजन ऑक्साइड
GK Question 16 डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है ?
Answer: नाइट्रस ऑक्साइड
GK Question 17 सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है ?
Answer: प्लेटियम
GK Question 18 विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है ?
Answer: टंगस्टन
GK Question 19 ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?
Answer: कार्बन डाइऑक्साइड
GK Question 20 सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाले मुख्य पदार्थ कौन है ?
Answer: सिलिकॉन
Chemistry GK Questions In Hindi[Test 2 ]- रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 21 ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
Answer: सिलिकॉन
GK Question 22 कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है ?
Answer: सिलिकॉन कार्बाइड
GK Question 23 हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं ?
Answer: ट्राइटियम
GK Question 24 मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
Answer: लोहा
GK Question 25 सीसा का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
Answer: गैलना
GK Question 26 वाहनों से उत्सर्जित धुएँ में किसकी उपस्थिति से प्रदूषण होता है ?
Answer: सीसा
GK Question 27 संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
Answer: सीसा
GK Question 28 नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है ?
Answer: जिरकोनियम
GK Question 29 कैलोरीमीटर बनाया जाता है ?
Answer: ताँबा
GK Question 30 तड़ित चालक निर्मित होते हैं ?
Answer: ताँबा
GK Question 31 अण्डे का बाह्य खोल प्रमुखतः किसका बना होता है ?
Answer: कैल्सियम कार्बोनेट
GK Question 32 नमकीन पानी लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को कहते हैं ?
Answer: संक्षारण
GK Question 33 शुद्ध सोना होता है ?
Answer: 24 कैरेट
GK Question 34 पारा का निष्कर्षण किया जाता है ?
Answer: सिनेबार से
GK Question 35 सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह ?
Answer: तैरता हुआ जलने लगेगा
GK Question 36 शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ?
Answer: निष्क्रिय तत्व
GK Question 37 लोहे का शुद्धतम रूप है ?
Answer: पिटवा लोहा
GK Question 38 लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
Answer: निकेल
GK Question 39 स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है ?
Answer: क्रोमियम की मात्रा
GK Question 40 किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है ?
Answer: फेरिक क्लोराइड
Chemistry GK Questions In Hindi [Test 3 ]- रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 41 जल में विलेय है ?
Answer: इथाइल एल्कोहॉल
GK Question 42 शराब में उपस्थित रहता है ?
Answer: इथाइल एल्कोहॉल
GK Question 43 एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है उसका अणु भार होगा ?
Answer: 28
GK Question 44 किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
Answer: दुगना
GK Question 45 गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?
Answer: संभव न हो
GK Question 46 गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
Answer: ग्राह्म
GK Question 47 रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना ?
Answer: सक्रियण ऊर्जा
GK Question 48 न्यूट्रिनो के खोजकर्ता हैं ?
Answer: पाउली
GK Question 49 मेसॉन के खोजकर्ता हैं ?
Answer: युकावा
GK Question 50 किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
Answer: 8
GK Question 51 रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
Answer: जीवाश्म की आयु
GK Question 52 नाभिक से निकलने वाले विकिरणों से किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है ?
Answer: गामा किरणों की
GK Question 53 समभारिक में किसकी संख्या समान समान होती है ?
Answer: न्यूक्लियन
GK Question 54 खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है ?
Answer: मिथेन
GK Question 55 संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
Answer: उपचयन अभिक्रिया
GK Question 56 सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
Answer: उदासीनीकरण
GK Question 57 किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
Answer: अभिकारक
GK Question 58 श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
Answer: उष्माक्षेपी अभिक्रिया
GK Question 59 प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
Answer: 7 से कम
Chemistry GK Questions In Hindi [Test 4 ]- रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 61 क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
Answer: (OH)-आयन
GK Question 62 दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
Answer: लैक्टिक अम्ल
GK Question 63 जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
Answer: क्षार
GK Question 64 लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
Answer: लाइकेन
GK Question 65 शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
Answer: विरंजक चूर्ण
GK Question 66 हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
Answer: प्राकृतिक
GK Question 67 प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
Answer: उष्माक्षेपी अभिक्रिया
GK Question 68 कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
Answer: काला
GK Question 69 सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
Answer: उष्माक्षेपी
GK Question 70 सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
Answer: 14
GK Question 71 किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
Answer: 7
GK Question 72 दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
Answer: कैल्सियम फॉस्फेट
GK Question 73 इमली में कौन-सा अम्ल है ?
Answer: टार्टरिक अम्ल
GK Question 74 उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
Answer: रेडॉक्स अभिक्रिया
GK Question 75 दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
Answer: हाइड्रोजन गैस
GK Question 76 जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
Answer: अधिक क्रियाशील है
GK Question 77 अंगूर का किण्वन करना एक ?
Answer: रासायनिक परिवर्तन है
GK Question 78 मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
Answer: श्वेत चमकदार
GK Question 79 सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
Answer: एसीटीक अम्ल
Chemistry GK Questions In Hindi [Test 5 ]- रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Question 81 नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
Answer: 2.2 है
GK Question 82 मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
Answer: बेकिंग सोडा
GK Question 83 मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
Answer: क्षारकीय दंतमंजन
GK Question 84 जस्ता के अयस्क है ?
Answer: जिंक ब्लेड
GK Question 85 एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
Answer: आँक्सीजन गैस
GK Question 86 इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
Answer: 2 %
GK Question 87 कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
Answer: कैल्सियम
GK Question 88 एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
Answer: तन्यता
GK Question 89 धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का
Answer: सुचालक है
GK Question 90 आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक –
Answer: उच्च होते हैं
GK Question 91 मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह –
Answer: क्षारीय है
GK Question 92 सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
Answer: सोडियम
GK Question 93 आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
Answer: 22 कैरेट का
GK Question 94 सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
Answer: सबसे अच्छे चालक हैं
GK Question 95 ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
Answer: काँसा
GK Question 96 सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
Answer: सोल्डर
GK Question 97 कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
Answer: हीरा
GK Question 98 कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
Answer: कॉपर ऑक्साइड
GK Question 99 सिलिका क्या है ?
Answer: उपधातु
GK Question 100 लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
Answer: हाइड्रोजन गैस