Cycle Tyre Invention: टायर के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि शुरूआती टायर लोहे के पट्टों के बने होते थे, लोग इन टायरो को घोड़ागाड़ियों या वैगनों के लकड़ी के पहियों पर चढ़ाया करते थे। वर्ष 1844 में चार्ल्स गुडईयर द्वारा वल्कित रबर के आविष्कार के बाद रबर के आधुनिक टायरों के बनने की राह प्रशस्त हुई।
स्कोंटिश इंजिनियर रोंबर्ट विलियम थोमसन ने वर्ष 1845 में पहला हवा भरा जाने वाला टायर बनाया। हालांकि इसमें काफी उलझनें थी, जिसकी वजह से यह सफल नहीं रहा। सबसे पहला सफल हवा भरा जाने वाला टायर श्रेय जॉन बॉयड डनलप को जाता है, जिन्होंने वर्ष 1887 में अपने दस वर्षीय बेटे की साइकिल के लिए इसे इजाद किया था।
साइकिल टायर का आविष्कार किसने और कब किया था ?- Invention Of Cycle Tyre In Hindi
[su_table]
साइकिल टायर | जॉन बॉयड डनलप | 1888 |
[/su_table]
पहले के टायर और अब के टायर में बहुत अंतर हो गया है, जब टायर का आविष्कार किया गया था, तब इनके साथ ट्यूब का प्रयोग किया जाता था, लेकिन आज के समय में बहुत सारे वाहनों में ट्यूब का प्रयोग नहीं किया जाता है। लेकिन बहुत सारे वाहनों में अभी भी टायर का प्रयोग किया जाता है।