डेंगू बुखार – Dengue Fever In Hindi

Dengue Fever In Hindi: डेंगू बुखार एक ऐसी बीमारी है, जो डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने के कारण होती है। डेंगू बुखार एक दर्दनाक बुखार है, इस बुखार में इतना दर्द होता है, मानो की कोई हड्डियां तोड़ रहा हो, यह एक अक्षम या असमर्थ करने वाली बीमारी है, इसलिए डेंगू का इलाज समय पर करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है।

हड्डियो के टूटने की वजह से डेंगू बुखार को ब्रेकबोन’ (हड्डी-तोड़) बुखार के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से लोग बरसात के मौसम में ज्यादा ग्रसित होते है। डेंगू बुखार से दुनिया के लोग हर साल लगभग 40% यानि 40 करोड़ लोग प्रभावित होते है।

डेंगू बुखार - Dengue Fever In Hindi

डेंगू के प्रकार – Type Of Dengue In Hindi


यह तीन तरह का होता है
1. क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार
2. डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)
3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

डेंगू बुखार के कारण – Dengue Fever Causes In Hindi


इस बीमारी से ग्रसित होने के बहुत सारे कारण हो सकते है , लेकिन सभी कारणों में मच्छर सबसे बड़ा कारण माना जाता है, इस बीमारी से ग्रसित होने केऔर भी कारण निम्नलिखित है-

1. डेंगू वायरस वाले मच्छरों के काटने से डेंगू बुखार।
2.एडीस प्रजाति के कई मच्छरों से डेंगू संचारित।
3. घर के आस-पास पानी का जमा होना।
4.संक्रमित पानी व भोजन का सेवन करना।

डेंगू बुखार के लक्षण – Dengue Fever Symptoms In Hindi


डेंगू बुखार के लक्षण सामने आने में लगभग 3-10 दिन का समय लगता है। क्योकि संक्रमित होने के बाद वायरस 2-7 दिनों में रक्त में फैलता है तो आइये जानते है, डेंगू बुखार के लक्षण के बारे में-

1. भूख न लगना।
2. गले में हल्का-सा दर्द होना।
3. बहुत ज्यादा कमजोरी लगना।
4. आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना।
5. लगभग 104 डिग्री तक बुखार का होना।
6. सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना।
7. ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना।
8. गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना।

डेंगू बुखार का घरेलू उपचार – Home remedies For Dengue Fever In Hindi


  • डेंगू का घरेलू उपाय है जौ घास – Dengue ka gharelu upay hai barley grass in Hindi
  • डेंगू का रामबाण उपाय करें गिलोय से – Dengue se bachne ka desi upay hai giloy in Hindi
  • डेंगू से बचने का घरेलू उपाय है मेथी के पत्ते – Dengue se bachne ka tarika fenugreek leaves in Hindi
  • डेंगू से बचने के तरीके हैं नीम के पत्तें – Dengue se bachne ke upay me kare neem leaves ka upyog in Hindi
  • डेंगू का देसी नुस्खा है पपीते के पत्ते – Dengue fever se bachne ka upay hai papaya leaves in Hindi
  • डेंगू बुखार से बचने के उपाय करें संतरे के रस से – Dengue bukhar ke upay me karen orange juice ka upyog in Hindi
  • डेंगू फीवर से बचने के लिए पिएं खूब पानी – Dengue fever se bachne ke liye piye khub pani in Hindi
  • डेंगू से बचें तुलसी के पत्ते के उपयोग से – Dengue se bache basil leaves se in Hindi

डेंगू बुखार का निदान ( परीक्षण ) – Diagnosis (Test) Dengue Fever In Hindi


इस बीमारी का निदान यानि परीक्षण कैसे करे इस बात की जानकारी नीचे दी गई है डेंगू के संक्रमण का निदान निम्नलिखित तरीकों के द्वारा किया जाता है –

  • पूर्ण खून की जांच
  • लक्षणों की उपस्थिति के 5 दिनों के भीतर रोगियों के सेरम का सेंपल लेकर उनमें उपस्थित वायरस का पता लगाना
  • लक्षण दिखने के 6 दिनों के भीतर, शरीर में विशिष्ट एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए सेरम का सेंपल लेकर किया जा सकता है।
  • रोगी के शरीर से लिए गए सीरम या सेरेब्रो स्पाइनल द्रव के सेंपल से वायरल जीनोमिक का पता लगाने के लिए पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन का उपयोग किया जाता है। लेकिन ये काफी महंगा और जटिल भी हो सकता है

रक्तस्त्रावी डेंगू जैसी गंभीर जटिल स्थितियों में निम्न निदान करना चाहिए –

  • टूनिकेट टेस्ट करना
  • प्लैटलेट का घटना
  • हेमोटोक्रिट में वृद्धि

नोट : रक्तस्त्रावी डेंगू होने पर नजदीकी किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

डेंगू के उपचार के लिए होम्योपैथिक दवाई – Dengue  Ke Upchar Ke Liye Homeopathic Dawai In Hindi


यह दवाईयां डेंगू के साथ-साथ शरीर में होने वाली कमी को भी दूर करती है, लेकिन फिर इनका प्रयोग करने से होम्योपैथिक डॉक्टर से राय जरूर ले-
Aconite – 200
Belladonna – 200
Arsenicum – 200
Bryonia – 200
Rhus tox – 200
Dulcamara – 200