Amazing Facts About American In Hindi – अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य
1. अमेरिका में हर घंटे, एक आदमी की मौत ड्रिंक पीकर ड्राइव करने से होती है ।
2. अमेरिका में 2.5 मिलियन लोग 1976 में रहते थे ,लेकिन आज 314 मिलियन लोग रहते है ।
3. यदि आपके पॉकेट में $10 है ,और आप किसी के कर्ज नहीं है तो आप 25% अमेरिकन से अमीर है ।
4. 7% अमेरिकन ने कभी स्नान ही नहीं किया है ।
5. अमेरिकन लोग दिन के 5 सेंट्स टॉयलेट्स पर खर्च करते है ।
6. अमेरिका में रहने वाले लोग लगभग 2 करोड़ हॉट डॉग खा जाते है ।
7. अमेरिकी प्रत्तेक वर्ष लगभग 4 करोड़ चेक साइन करते है ।
8. अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदुषण फेलाने वाला देश है ।
9. अमेरिका में हर मिनट में एक घर जलता है ।
10. अमेरिका में एक व्हाइट हाउस है इसको देखने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन इसको देखने के लिए 6 महीने पहले आवेदन करवाना पड़ता है ।
11. व्हाइट हाउस वाशिंगटन में बना है और व्हाइट हाउस में 132 कमरे है ।
12. लगभग 100 में से 25 अमरीकी T.V पर किसी न किसी शो में आया हुआ है ।
Interesting Facts About American In Hindi – अमेरिका से जुडी रोचक जानकारी
13. अमेरिका में लगभग कुतों की संख्या 6 करोड़ है ।
14. अमेरिका में सबसे उँची पर्वत का नाम माउंट मैककिनल है ।माउंट मैककिनल की उचाई लगभग 6,194 है ।
15. न्यूयार्क शहर अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर माना जाता है ।
16. प्रतेक साल में। 25लाख प्लास्टिक बोतलों को फेक दिया जाता है ।
17. यहाँ के लोग अपनी आमदनी का 1% से भी कम हिस्सा नहीं बचा पाते है।
18. यहाँ के लोग शरीर में use होने वाले प्रोटीन से 6 गुना ज्यादा प्रोटीन लेते है ।
19. पहला सिक्का चांदी का बनाया गया था ।
20. चांदी का पहला सिक्का 1974 में शुरु किया गया था । और यही सिक्का यहाँ का पहला सिक्का बना था
21.अमेरिका के न्यूयार्क शहर पर कभी डचो का अधिकार था ।
22. यहाँ के लोग बहुत ही जल्दी मोटे हो जाते है ।
23. लगभग 4 करोड़ 20 लाख लोग केवल न्यूज़ पेपर पढ़ कर फेक देते है ।
24. दुनिया की पहली फ़ोन डायरेक्टरी किताब अमेरिका में ही छापी गई थी । इस किताब के अन्दर केवल 1 Page और 50 नाम थे ।