गुड फ्राइडे : ब्लैक फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य – Facts About Good Friday In Hindi

गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का त्यौहार है। यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैl गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैंl तो आइये जानते है गुड फ्राइडे से जुड़े रोचक तथ्य-

गुड फ्राइडे : ब्लैक फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य - Facts About Good Friday In Hindi

गुड फ्राइडे : ब्लैक फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य – Facts About Good Friday In Hindi


1. ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह ने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार था और इसी की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है।

2. इस दिन चर्च और घरों से सजावट की वस्तुएं हटा ली जाती हैं या उन्हें कपडे़ से ढक दिया जाता है।

3. गुड फ्राइडे पर लोग 40 दिन पहले से उपवास रखना शुरू कर देते हैं।

4. गुड फ्राइडे के दिन लोग भगवान ईसा मसीह के प्रतीक क्रॉस को चूमकर भगवान को याद करते हैं

5. गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी उसके अगले संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे, इसे ईस्टर संडे कहते है।

6. ब्रिटेन में गुड फ्राइडे के दिन कोई घुड़दौड़ नहीं होती

7. सिंगापुर में अधिकाँश दुकाने बंद कर दी जाती हैं और टेलिविज़न और रेडियो प्रसारण से कुछ विज्ञापन को हटा दिया जाता हैं।

8. साल 2012 में क्‍यूबा में गुड फ्राइडे को राष्‍ट्रीय अवकाश घोषित किया गया।

9. गुड फ्राइडे के दिन ईसाई लोगचर्च में घंटा नहीं बजाते है। केवललकड़ी के खटखटे से आवाज करते है।

10. गुड फ्राइडे को गुड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ईसा मसीह ने अपनी मृत्यु के बाद पुन: जीवन धारण किया और यह संदेश दिया कि हे मानव मैं सदा तुम्हारे साथ हूं और तुम्हारी भलाई करना मेरा उद्देश्य है। यहां गुड का मतलब हॉली (अंग्रेजी शब्द) यानी पवित्र से है।