Amazing Facts About Rajnikant In Hindi – रजनीकांत के बारे में रोचक तथ्य
1. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को कर्नाटक के बैंगलोर में एक मराठा परिवार में हुआ था
2. रजनीकांत ने पांच की उम्र में ही अपनी माँ को खो दिया था। इसलिए इनका जीवन शुरू से ही मुश्किल भरा था
3. रजनीकांत फिल्मो में आने से पहले “कारपेंटर” फिर “कुली” और फिर “बी.टी.एस में बस कंडक्टर” का काम कर चुके है।
4. रजनीकांत एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी है।
5. रजनीकांत को क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल बहुत पसंद है
6. रोबोट तमील की पहली फिल्म है जिसे सन् 2010 में IMDB की टॉप 50 फिल्मो में शामिल किया गया था।
7.रजनीकांत के पास यदि कोई मदद मांगने जाता है, उसे खाली हाथ नहीं भेजते। रजनीकांत असल जिंदगी में बहुत दयालु है।
8. रजनीकांत मराठी फैमिली से ताल्लुक रखते है लेकिन उन्होंने एक भी मराठी फिल्म नहीं बनाई है
9. उनकी पहली फिल्म का नाम “अपूर्व रागांगल” था।
10. रजनीकांत के चाहने वालों ने उनके नाम से दक्षिण भारत में मन्दिर बनाया है
Facts About Rajnikant In Hindi – रजनीकांत के बारे में रोचक तथ्य
11. इन्होेंंने तमिल, तेलगु, मलायालम और बंगाली की फ़िल्में कर चुके हैं
12. ये के. बालचंदर को अपना गुरू मानते हैं लेकिन उन्हें फिल्मों में पहचान एस पी मुथुरामन की फिल्म “चिलकम्मा चेप्पिंंडी” से मिली थी
13. रजनीकांत अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं, और रजनीकांत जी की दो बेटियां हैं एश्वर्या और सौंदर्या
14.रजनीकांत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो 60 की उम्र के बाद लीड हीरो का रोल कर रहे हैं।
15. आमतौर पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्मों के शो 12 बजे शुरू होते हैं। रजनीकांत की कई फिल्मों में ऐसा हुआ जब दर्शक सुबह के पांच बजे ही सिनेमाघर के बाहर पहुंच गए और सिनेमाघर मालिकों को शो तभी शुरू करना पड़ा।
16. रजनीकांत के सीन पर्दे पर आने पर दर्शक उन पर सिक्के उछालते हैं। कई बार एक साथ कई सिक्के पड़ने पर सिनेमाघर के पर्दे फट गए। बाद में दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में सिक्के ले जाने पर पाबंदी लग गई।
17. उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या का विवाह अभिनेता धनुष से हुआ है। उनकी छोटी बेटी सौंदर्य का विवाह उद्योगपति अश्विन रामकुमार से हुआ है।
18. रजनीकांत को कारों का भी बहुत शौक है उनके पास पुराने जमाने की फिएट से लेकर बीएमडब्ल्यू सीरिज की कई कारें मौजूद हैं।
19. रजनीकांत और कमल हसन की जोड़ी बहुत लोकप्रिय हुई दोनों अब तक 18 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके है ।
20. रजनीकांत ने 2007 में आयी फ़िल्म शिवाजी के लिए 26 करोड़ लिए थे, उस समय जैकी चैन के बाद रजनीकांत ही एशिया के सबसे महंगे अभिनेता थे।