Funny Paheli In Hindi With Answer – मजाकिया पहेली इन हिंदी उत्तर सहित

जैसे ही हँसी मजाक के परिवार में हम बैठते है, वहां मजाकिया पहेली शुरू हो जाती है। सभी एक दूसरे से पहेलियाँ पूछना शुरू कर देते है। तो कही आप पीछे न रह जाए इसके लिए हम आपके लिए कुछ अनसुने मजेदार पहेलियाँ लेके आये। आप भी पूछिए बूझो तो जानें– तो आइये जानते है मजाकिया पहेली जबाब के साथ (जबाब सबसे नीचे लिखा है )-

Funny Paheli In Hindi With Answer – मजाकिया पहेली इन हिंदी उत्तर सहित

Funny Paheli In Hindi With Answer – मजाकिया पहेली इन हिंदी उत्तर सहित


1. एक गुफा मे बतीस चोर ,
दिन भर करते काम ,
रात को करते आराम ,
कोई बताएगा इनका नाम ?

2. लाल मकान के बाहर हरा चोर,
लाल मकान के अंदर काला शैतान,
गर्मी मे दिखता,
सर्दी मे गायब हो जाता !

3. मुझमें ना बीज ना गुटली ,
छिलका उतार के खा लो ,
तो बताओ मेरा नाम ?

4. अजब बात इस फल की ,
निचे फल, ऊपर घास !!

5. लाल हरे काले ,
खट्टे मीठे रस से भरे ,
खाने मे लगते बड़े स्वाद ,
कोई जानता है इनका नाम ?

6. रोशनी मे सामने आ जाऊँ ,
अँधेरे मे भाग जाऊँ !!

7. लाल रंग की मेरे कपड़े देख लोग घबराये,
मेरे हरे रंग के कपड़े देख बड़े चाब से खाए !!

8. इस बालक ने कभी नहीं देखा स्कूल ,
पर करता सारा हिसाब !!

9. एक थाल मोतियों से भरा ,
सबके सिर पर ओंधा धरा ,
चारों ओर वह थाली फिरे ,
मोती फिर भी न एक गिरे।

10. आसमान मे करती सैर बिना पंखो के ,
बस मेरे गले मे एक डोर बंधी रहती है |

खतरनाक मजेदार पहेलियाँ – Funny Paheli In Hindi


11. उसका नाम बताओ जो बीमार नहीं रहती है
फिर भी उसे गोली दी जाती है ?

12. ऐसा कौन है जिसका कान मरोड़ने पर वह पानी देता है
और आपसे पैसे भी नहीं लेता है ?

13. ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं ?

14. वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है ?

15. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है ?

16. वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है ?

17. वह कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की होती है और न ही कोई दरवाज़ा ?

18. ऐसा कौन सा फूल है जो कभी खिलता नहीं ?

19. ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर ही काम आती है ?

20. ऐसी कौन सी चीज है जिसे कोई बुलाना नहीं चाहता लेकिन फिर भी वह सबके पास आ जाती है ?

बुद्धिमान के लिए मजाकिया पहेली – Funny Paheli In Hindi


21. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम हमेशा खाने के लिए ही खरीदते हैं लेकिन कभी खाते नहीं ?

22. उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है ?

23. वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है ?

24. ऐसा कौन सा शहर है जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओँ के शब्द आते हैं ?

25. एक अंधा व्यक्ति क्या देख सकता है ?

26. ऐसी कौन सी चीज है जो दिन -रात चलती रहती है ?

27. लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है ?

28. ऐसा कौन सा दुकानदार है जो माल भी लेता है और दाम भी लेता है ?

29. ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं ?

30. कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है ?

मजाकिया पहेली उत्तर

[su_table]

1. दांत 2. तरबूज
3. केला 4. अनानास
5. अंगूर 6. परछाई
7. हरी मिर्ची 8. कैलक्यूलेटर
 9. तारों भरा आकाश 10. पतंग
11. बन्दूक 12. नलका
13. शिमला 14. सरनेम
15. पतंग 16. वादा
17. मशरूम 18. अप्रैल -फूल
19. अंडा 20. मौत
21. प्लेट 22. ढोलक
23. जूँ 24. अहमदाबाद (अहम् +दा+बाद )
25. अँधेरा 26. नदी
27. बाल 28. नाई
29. जीभ 30. पानी में (मगर यानि मगरमच्छ )

[/su_table]