गुड नाईट शायरी – Good Night Shayari

Good Night Shayari: गुड नाईट शायरी का संग्रह इस पोस्ट में किया गया है, यहाँ पर स्वीट गुड नाईट शायरी, गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड ,गुड नाईट 2 लाइन शायरी इन हिंदी, गुड नाईट शायरी गर्लफ्रेंड ( जीएफ ) के लिए, गुड नाईट शायरी दिल को छू जाने वाली, गुड नाईट शायरी बॉयफ्रेंड के लिए, गुड नाईट शायरी पति के लिए, गुड नाईट शायरी पत्नी के लिए, गुड नाईट मजाकिया शायरी, गुड नाईट शायरी प्यार के लिए संग्रह किया गया है –

गुड नाईट शायरी इमेज के साथ – Good Night Shayari Image In Hindi


ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।। गुड नाईट  ।।

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे ।। गुड नाईट  ।।

अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना ।। गुड नाईट  ।।

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे ।। गुड नाईट  ।।

हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये ।। गुड नाईट  ।।

गुड नाईट शायरी दोस्तों ( मित्रो ) के लिए  – Good Night Shayari For Friends In Hindi


जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।।। गुड नाईट  ।।

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।। गुड नाईट  ।।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना।। गुड नाईट  ।।

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है।। गुड नाईट  ।।

गुड नाईट 2 लाइन शायरी इन हिंदी – 2 Line Good Night Shayari in Hindi


ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है!
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है ।। गुड नाईट  ।।

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं।। गुड नाईट  ।।

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।। गुड नाईट  ।।

अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।। गुड नाईट  ।।

ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।। गुड नाईट  ।।

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।। गुड नाईट  ।।

गुड नाईट शायरी गर्लफ्रेंड ( जीएफ ) के लिए Good Night Shayari for Girlfriend(GF ) in Hindi


इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए।। शुभ रात्रि ।।

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद अा गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई ।। शुभ रात्रि ।।

 

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना ।।

मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो ।।

अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना ।।

गुड नाईट शायरी दिल को छू जाने वाली Heart Touching Good Night Shayari For Girlfriend


जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।। शुभ रात्रि ।।

मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना ।। शुभ-रात्रि ।।

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये ।। शुभ-रात्रि ।।

फिर वो हसीन रात हो जाए,
निगाहों-निगाहों में बात हो जाए,
हम खामोशी से देखते रहे तुम को,
ओर तुम्हारे होठो की सुर्खिया हमारे होठो के साथ हो जाए।।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ।। शुभ-रात्रि ।।

तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम ।। शुभ-रात्रि ।।

गुड नाईट शायरी बॉयफ्रेंड के लिए – Good Night Shayari For Boyfriend In Hindi


चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।। शुभ-रात्रि ।।

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे ।। गुड नाईट  ।।

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है ।।शुभ-रात्रि ।।

काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये समा मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
ओर दिल की कोई चाहत बचे ना ।। गुड नाईट ।।

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा ।। गुड नाईट  ।।

गुड नाईट शायरी पति के लिए – Good Night Shayari for Husband in Hindi


दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था ।। गुड नाईट  ।।

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है ।। गुड नाईट  ।।

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है ।। गुड नाईट  ।।

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ ।। गुड नाईट  ।।

ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी ।। गुड नाईट  ।।

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने मे मुलाकात हो जाए ।। गुड नाईट  ।।

शुभ रात्रि शायरी पत्नी के लिए – Good Night Romantic Shayari for Wife in Hindi


सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए ।।शुभ रात्रि ।।

तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें ।। गुड नाईट  ।।

हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,
ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो ।। गुड नाईट  ।।

मरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास टू होती है ।। गुड नाईट  ।।

रात शायरी फेसबुक के लिए – Good Night Shayari For Facebook In Hindi


मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए ।। गुड नाईट  ।।

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।। शुभ रात्रि ।।

रात क्या हुई रोशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए ।। गुड नाईट  ।।

अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
बस अब तो ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।। गुड नाईट  ।।

वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।। गुड नाईट  ।।

शुभ रात्रि शायरी व्हाट्सप्प के लिए – Shubh ratri Shayari For Whatsapp In Hindi


ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी ।। गुड नाईट  ।।

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो ।। गुड नाईट  ।।

लाख करता हूँ कोशिश की यह ना आए,
आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,
सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी ।। गुड नाईट  ।।

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती ।। गुड नाईट  ।।

ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी ।। गुड नाईट  ।।