Google Full Form In Hindi – गूगल फुल फॉर्म इन हिंदी

 Google In Hindi: गूगल एक अमेरिका की बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, यह कंपनी इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ देता है, जैसा आप सभी लोग जानते है, यह कंपनी पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। यह आज का सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन है, आइये अब हम जानते है “ गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है ? (Google Ka Full Form Kya Hota hai? )-

Google Full Form In Hindi - गूगल फुल फॉर्म इन हिंदी

What is the full form of Google


Google In English: Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth

Google In Hindi: पृथ्वी के ओरिएंटेड समूह भाषा का वैश्विक संगठन

History Of Google – गूगल का इतिहास


गूगल कंपनी की शुरुवात एक रिसर्च परियोजना के दौरान लैरी पेज़ तथा सर्गेई ब्रिन ने की। जब इन्होने इस कंपनी की शुरुवात की थी। तब यह दोनों विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में पी॰एच॰डी॰ के छात्र थे।  google.com डोमेन 14 सितम्बर 1997 का पंजीकृत हुआ था और अगले वर्ष सितंबर 1 99 8 में, Google कॉर्पोरेशन की स्थापना हुई थी। Google कॉर्पोरेशन होने के 2 साल बाद गूगल ने 2000 में विज्ञापन (Google Adword और Google Adaense) की शुरुवात कर दी थी। आइये अब हम गूगल के कुछ खास प्रोडक्ट के बारे  जान लेते है-

गूगल के प्रोडक्ट – Product Of Google


1. Gmail : जीमेल गूगल की ही देन है, जब हमें किसी को मेल करना होता है तो हम लोग किसी और प्रोडक्ट को न उसे करके जीमेल का ही प्रयोग करते हैं।

2. Youtube : जब हम लोगो को वीडियो देखना होता है, तो हम लोग यूट्यूब पर ही वीडियो देखते है,आपको बता दे यह प्रोडक्ट ही गूगल का ही है।

3. Blogger : यह एक ऐसा गूगल प्रोडक्ट है, जहा पर कोई भी फ्री ने अपना ब्लॉग बना सकता है, न तो आपको यहाँ पर किसी होस्टिंग की और न ही यहाँ पर आपको डोमेन की जरुरत पड़ेगी यहाँ पर आपको सबकुछ फ्री में में मिलेगा।

4. Adsense : गूगल के द्वारा बनाई गई यह सुविधा भी दुनिया में बहुत ज्यादा फेमस है, इस सुविधा का लाभ केवल वेबसाइट वाले ही सकते है, गूगल वेबसाइट वालो को एक कोड देती है है, जिसे वेबसाइट वाले अपने वेबसाइट में लगाते है और पैसे कमाते है।

5. Google+ :गूगल+ गूगल के द्वारा ही बनाई गई है, यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है यहाँ पर आप कोई भी टेक्स्ट,इमेज आदि शेयर कर सकते है |