Facts About Hair In Hindi – बालो के बारे में रोचक
1. 1950 में , केवल 5% women अपने बाल को कलर करती थी ,लेकिन आज 75% महिलाएं अपने बाल को कलर करती है ।
2. जन्म से मरने तक बाल उगना बंद नहीं होते है ।
3. रोजाना हमारे बाल 0.3 से 0.5 मिमी तक बढ़ते है ,इसके अनुसार महीने में 1-1.5 सेंटी मी तक बढ़ते है ।
4. प्रत्तेक बाल अपनी खुद की मांसपेशिया होती है ।
5. पूरे जीवनकाल में , महिला के बाल पुरुषों के बाल के आधे ही हो पाते है ।
6. एक खोपड़ी / Scalp में लगभग 1,00,000 बाल होते है ।
7. सुनहरे बाल वाले के खोपड़ी/Scalp में लगभग 1,20,000 बाल होते है ,और इनके बाल बहुत घने होते है ।
8. दिन में लगभग आपके 50 बाल गिर जाते है, आयरन की कमी से ज्यादा गिरते है
9. बालों को गिरने से रोकने के आंवला सबसे अच्छा माना जाता है ।
10. कुछ बाल आराम करते है तो कुछ बाल बढ़ते है ,90% बढ़ते है तब 10% बाल आराम करते है ।
Amazing Facts About Hair In Hindi – बालो के बारे में अनसुने रोचक
11. गर्मी में हमारे बाल बढ़ने की रफ्तार बढ़ जाती है ।
12. एक बाल 100 gm तक का भार झेल सकता है ।
13. इंडिया में हर महीने पुरुष 4.5 cr लीटर और महिलाएं 6 cr लीटर शैम्पू प्रयोग करते है ।
14. इंटरनेट पर हर महीने 30,000 से भी ज्यादा ” हेयर केयर टिप्स ” वर्ड सर्च होता है ।
15. बाल 50 % Carbon , 21% Oxygen , 17% Nitrogen , 6% Hydrogen और 5% Sulphur से मिलकर बना होता है ।
16. हमारे शरीर में इन जगहों पर बाल नहीं पाये जाते है , हाथ के हथेली में, हमारे पैर के Soles में हमारे Lips (ओठ ) पर हमारे पलकों पर हमारे श्लेष्मा झिल्ली पर
17. एक बाल का जीवनकाल 5 साल का होता है ।
18. 80 % अमेरिकन अपने बालों को दिन में दो बार धोते है ।