Hair In Hindi – बालो के बारे में रोचक तथ्य

Hair Facts In Hindi: बाल खूबसूरती और सेहत का पैमाना होते हैं, बालों को सजाना और संवारना किसे अच्छा नहीं लगता। चाहे लड़का हो या लड़की, क्योकि बाल ही हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। तो आइये दोस्तों आज हम जानते है, बालो से जुड़े रोचक तथ्य, जो शायद आपने नहीं सुना होगा -Amazing Facts About Hair In Hindi

बालो के बारे में रोचक - Hair Facts In Hindi

Facts About Hair In Hindi – बालो के बारे में रोचक


1.  1950 में , केवल 5% women अपने बाल को कलर करती थी ,लेकिन आज 75% महिलाएं अपने बाल को कलर करती है ।

2. जन्म से मरने तक बाल उगना बंद नहीं होते है ।

3. रोजाना हमारे बाल 0.3 से 0.5 मिमी तक बढ़ते है ,इसके अनुसार महीने में 1-1.5 सेंटी मी तक बढ़ते है ।

4. प्रत्तेक बाल अपनी खुद की मांसपेशिया होती है ।

5. पूरे जीवनकाल में , महिला के बाल पुरुषों के बाल के आधे ही हो पाते है ।

6. एक खोपड़ी / Scalp में लगभग 1,00,000 बाल होते है ।

7. सुनहरे बाल वाले के खोपड़ी/Scalp में लगभग 1,20,000 बाल होते है ,और इनके बाल बहुत घने होते है ।

8. दिन में लगभग आपके 50 बाल गिर जाते है, आयरन की कमी से ज्यादा गिरते है

9. बालों को गिरने से रोकने के आंवला सबसे अच्छा माना जाता है ।

10. कुछ बाल आराम करते है तो कुछ बाल बढ़ते है ,90% बढ़ते है तब 10% बाल आराम करते है ।

Amazing Facts About Hair In Hindi – बालो के बारे में अनसुने रोचक


11. गर्मी में हमारे बाल बढ़ने की रफ्तार बढ़ जाती है ।

12. एक बाल 100 gm तक का भार झेल सकता है ।

13. इंडिया में हर महीने पुरुष 4.5 cr लीटर और महिलाएं 6 cr लीटर शैम्पू प्रयोग करते है ।

14. इंटरनेट पर हर महीने 30,000 से भी ज्यादा ” हेयर केयर टिप्स ” वर्ड सर्च होता है ।

15. बाल 50 % Carbon , 21% Oxygen , 17% Nitrogen , 6% Hydrogen और 5% Sulphur से मिलकर बना होता है ।

16. हमारे शरीर में इन जगहों पर बाल नहीं पाये जाते है , हाथ के हथेली में, हमारे पैर के Soles में हमारे Lips (ओठ ) पर हमारे पलकों पर हमारे श्लेष्मा झिल्ली पर

17. एक बाल का जीवनकाल 5 साल का होता है ।

18. 80 % अमेरिकन अपने बालों को दिन में दो बार धोते है ।