मोतियाबिंद (सफेद मोतिया) के घरेलू उपाय – Home Remedies for Cataract in Hindi

Cataract in Hindi : मोतियाबिंद एक ऐसा रोग है जो आंखों में होता है जो आंखों के लेंस को धुंधला कर देता है यह रोग अक्सर बुढ़ापे में होता है,इस रोग के होने का मुख्य कारण सूरज की किरणें होती है, जो पूरी उम्र आपकी आँखें सीधे सूरज और अल्ट्रवॉयलेंट किरणों के सामने रहती हैं। लेकिन आँखों में रेडिकल्स बनने से बुढ़ापे में ये मोतियाबिंद का शिकार हो जाती हैं। ये आम समस्या धूम्रपान करने वालों और शुगर के मरीजों में ये बीमारी देखी जाती है।
मोतियाबिंद (सफेद मोतिया) के घरेलू उपाय Home Remedies for Cataract in Hindi

मोतियाबिंद (सफेद मोतिया) के घरेलू उपाय – Home Remedies for Cataract in Hindi

1. मोतियाबिंद का घरेलू इलाज सौंफ से – Fennel for cataract in Hindi
2. सफेद मोतियाबिंद के लिए इस्तेमाल करे लहसुन Garlic cures cataract in Hindi
3. मोतियाबिंद के लिए रामबाण इलाज है कद्दू Benefits for Pumpkin for cataract in Hindi
4. मोतियाबिंद का इलाज करे शहद से – Honey treatment for cataract in Hindi
5. सफेद मोतियाबिंद की समस्या दूर करे बादाम खाके-Almonds reduces cataract in hindi
6. सफेद मोतियाबिंद का इलाज करे घरेलू नुस्खे धनिया से Coriander Help prevent cataract in hindi

मोतियाबिंद का घरेलू इलाज सौंफ से – Fennel for cataract in Hindi


दोस्तो हमे अपने खाने के टेबल पर सौफ ओर चीनी मिलाकर रख लेना चाहिए , ओर जब खाना हो जाये तो बाद में थोड़ा सा निकालकर खा लेना चाहिए , जिससे हमारे मुख का स्वाद भी न बिगड़े ओर हमे फायद भी मिले आइये दोस्तो जानते कि रोजाना सौफ के सेवन से कैसे मोतियाबिंदु का इलाज करे ।

इस नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली सामग्री (Nuskhe ki samagri) : सौफ
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi)

1. हर रोज़ लगभग 6 ग्राम सौफ का सेवन करे ।
2. हर दिन इसे दो बार प्रयोग करे ।
3. इस नुस्खे को लगभग 15 दिन तक करे आपको इसका फायदा जरूर दिखेगा ।

सफेद मोतियाबिंद के लिए इस्तेमाल करे लहसुन Garlic cures cataract in Hindi


लहसुन के अंदर के खास किस्म का गुण पाया जाता है जो हमारे आँखो के लैंस को साफ कर देता है , तो आइए दोस्तो जानते है कि लहसुन से सफेद मोतियाबिंदु का इलाज कैसे करे –

इस नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली सामग्री(Nuskhe ki samagri) : कच्चा लहसुन
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi)

1. सबसे पहले आप 2-3 लहसुन लेके उसको छील लें ।
2. छिलने के बाद आपको लहसुन को चबा लेना है ।
3. इसी तरह से आपको लगभग 15 दिन तक करना है , आपको फायदा जरूर दिखेगा ।

मोतियाबिंद के लिए रामबाण इलाज है कद्दू Benefits for Pumpkin for cataract in Hindi


ये इलाज मोतियाबिंद के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, ओर ये नुस्खा हर किसी के घर बड़ी ही आसानी से मिल जाता जाता है, तो आइए दोस्तो जाने कैसे करे ठीक मोतियाबिंद कद्दू से

नुस्खे की सामग्री : Nuskhe ki samagri: कद्दू, जूस निकालने वाली मशीन या कोई चीज
नुस्खे की विधि : Nuskhe ki vidhi

1. सबसे पहले आप कद्दू का जूस निकले ।
2. सुबह के समय कद्दू का जूस पिये ।
3. अगर आपको कद्दू पसंद नही है तो आप कद्दू के जूस को अपने आँखो के ऊपर डालकर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दे|
4. दोनो में से जो आप कर सकते है वह नुस्खा आप हर रोज करे , आपको फायदा जरूर होगा ।

मोतियाबिंद का इलाज करे शहद से – Honey treatment for cataract in Hindi


शाहद के अंदर एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो इस बीमारी को कम करने में मदद करता है , ओर वैसे भी हमे सुबह -सुबह गुनगुने पानी मे थोड़ा सा नीबू ओर थोड़ा सा शहद मिलाकर पीना चाहिए । चलो देखे आखिर शहद से कैसे मोतियाबिंद का इलाज करे?

नुस्खे की सामग्री : Nuskhe ki samagri: शहद
नुस्खे की विधि : Nuskhe ki vidhi

1. मोतियाबिंद के इलाज में आपको शहद खाने नही है,बल्कि आपको शहद का इस्तेमाल आई ड्राप की तरह इस्तेमाल करना है।
2. आप अपने दोनों आंखों में शहद की दो-दो बूंद डाले।
3. आँखों मे शहद डालने के बाद आप कुछ देर तक लेते रहे ।
4. इस प्रक्रिया को हर रोज़ दोहराएं। आपको इस नुस्खे का असर जल्द ही दिखाई पड़ेगा।

सफेद मोतियाबिंद की समस्या दूर करे बादाम खाके-Almonds reduces cataract in hindi


दोस्तो अगर आप सफेद मोतियाबिंद से परेशान है, तो आपने देखा ही होगा कि आँखे बहुत लाल दिखने लगे जाती है, जिससे आँखे भी बहुत ज्यादा दर्द होती है, ओर साथ मे दिखने में भी अच्छा नही लगता है, आप बादाम खाके इस समस्या से छुटकारा पा सकते है-

नुस्खे की सामग्री : Nuskhe ki samagri: बादाम ,एक गिलास दूध
नुस्खे की विधि : Nuskhe ki vidhi

1. बादाम को पानी मे डालकर रातभर भिगने के लिए रख दे ।
2. अगली सुबह बादाम को छीलकर एक गिलास दूध के साथ इसका सेवन करे ।
3. ये इलाज आपके मोतियाबिंद को जल्द ही सही कर देगा ।
4. ये नुस्खा मोतियाबिंद के साथ साथ आपकी नजर को भी ठीक करेगा ।

सफेद मोतियाबिंद का इलाज करे घरेलू नुस्खे धनिया से Coriander Help prevent cataract in hindi


हर किसी के किचन में घरेलू नुस्खा धनिया पाया जाता है, इस नुस्खे में आपको हरी धनिया नही बल्कि आपको धनिये का पाउडर चाहिए जो आपके मोतियाबिंद बीमारी में काम आ सके , तो आइए दोस्तो जानते है, कि आखिर कैसे धनिये से मोतियाबिंद का इलाज ?

नुस्खे की सामग्री : Nuskhe ki samagri: धनिये का पाउडर,सौफ,ब्राउन शुगर
नुस्खे की विधि : Nuskhe ki vidhi

1. इस नुस्खे में आपको सबसे पहले धनिये के पाउडर को सौफ को मिलाना है।
2. अगर आपके पास है तो आप इसमें ब्राउन शुगर भी मिला ले ।
3. अब इस तीनो मिश्रण को मिक्स कर ले ।
4. अब इस बने मिश्रण को आप हर रोज़ सेवन करे ,आपको जल्द ही राहत मिलेगी ।

सफेद मोतियाबिंद से जरूरी जानकारी |Important information About Cataract in Hindi


1. सफेद मोतियाबिंद के मरीज़ ज्यादा रोशनी सूर्य , टीवी, कंप्यूटर आदि को न देखे ।
2. जो आप चश्मे का प्रयोग कर रहे हो उस चश्मे को समय समय पर डॉक्टर को दिखाते रहे ।
3. आप अपनी आँख को जितना हो सके , उतना आराम दे।
4. ज्यादा हवाओं वाले स्थान पर न जाये, (For Example :किसी बाइक पर न बैठे ।)