कामयाब होने के लिए ये मूलमंत्र जरुर पढ़े – Life Best Success Key Tips In Hindi

Life Best Success Key Tips In Hindi : दुनिया में हर कोई एक Successful Person बनना चाहता है , जो लोग Success  नहीं है , उनका बस एक ही सवाल होता कि आखिर Life में success कैसे हो? , इस बात को लेकर जब दुनिया के तमाम Successful लोगो से Interview  लिया गया तो सामने कुछ खाश मूलमंत्र आये , जो आज हम कामयाब होने के लिए कुछ खाश मूलमंत्र जरुर बतायंगे Life Best Success Key Tips In Hindi- दोस्तों success key जानने से पहले हम ये जान लेते है कि आखिर Success क्या होता है (What is Success ) ?

Success क्या  है : Success Kya Hai ?

Success को लोग पैसे से जोड़कर देखते है , यदि पैसा है , तो आपको कामयाब इन्सान मान लिया जाता है | लेकिन Success की ये Definition नहीं होती है ,Success इन्सान के अनुसार Change होती रहती है

For Example :

Student का Success उसके पास होने में होता है |

मरीज की सफलता उसके स्वस्थ होने में होती है | 

सन्यासी कि सफलता भगवान को पाने में होती है |

Definition Of Success

जब एक इन्सान अपने Personal Life और Professional Life को देखते हुए अपना Target बनाता है , और उस Target को वह Achieved कर लेता है , और उस इन्सान को जीत का अहसास होता है , वही Success कहलाता है |

दोस्तों अब ये जानने की कोशिश करते है कि आखिर हम अपने Life में Success कैसे हो ?  आशा करता हूँ कि आपको आपके Success की Key इस पोस्ट में जरुर मिल जाएगी तो आएये दोस्तों शुरू करते है – Life Best Success Key Tips In Hindi

कामयाब होने के लिए ये मूलमंत्र जरुर पढ़े - Life Best Success Key Tips In Hindi

कामयाब होने के लिए ये मूलमंत्र जरुर पढ़े – Life Best Success Key Tips In Hindi

Recognize your passion अपने जुनून को पहचानें :

Success  पाने के लिए सबसे पहले आपको ये परिभाषित ( Defined ) करना होगा , कि आपके लिए Success का क्या मतलब है , या फिर ये कह लीजिये कि आपके Life का target क्या है ? यदि आप इस बात को नहीं सोच पा रहे तो आप सबसे पहले ऊपर Above लिखे Success की परिभाषा को अच्छे से पढ़े , और Decide करे कि आप अपने जीवन से क्या चाहते है , यदि आप अपने जीवन में कोई target नहीं बनांते है , तो फिर आप कभी भी Successful इन्सान नहीं बन सकते

specifically : आप अपने जीवन में वही target  बनाये , जो आपके जीवन में नुकसान न देकर बल्कि फायदा दे |

 

Self-Confident आत्म-विश्वास

Target बनाने के बाद , दूसरे नंबर पर आता है , Self-Confident | आप अपने Target के साथ इतने Confident हो जाए कि उसमे आने वाली समस्या भी Confident दिखे , अगर आपको आपके काम में कोई बहुत बड़ी समस्या दिख रही है , तो थोडा रुके , और फिर से अपने पीछे के कामो को ध्यान से देखे , और जब तक दोहराते रहे , जब तक उस समस्या का समाधान न मिल जाए क्योकि ये तो आप जानते ही होंगे कि जहां समस्या होती है , वही पर उस समस्या का समाधान भी होता है | Self-Confident रहने के लिए Positive Thoughts  पढ़े

Select Friends दोस्त चुने

आपको ऐसे दोस्तों का चुनाव करना है , जो आपके काम में रोड़ा न बनके , बल्कि वह आपके काम में मददगार साबित हो सके | आपने देखा होगा कि जो लोग कामयाब होते है , उनके दोस्त भी कामयाब होते है , और जिनके दोस्त कामयाब नहीं होते , वह लोग बहुत ही मुश्किल हालातो में कामयाब हो पाते है | इसलिए दोस्तों आप जब भी दोस्तों का चुनाव करे तो सोच समझकर ही करे |

Do Not Complaint शिकायत न करें

कभी भी आप किसी काम को लेकर Complaint मत करो , क्योकि जिस समस्या को लेकर हम Complaint करते  है , हम लोग वास्तव में उस समस्या के हिस्से बने होते है , और जब हम Complaint करते है , तो हमारा ध्यान हमारे Target से हट जाता है , इसलिए बेहतर होगा कि कभी शिकायत न करे |

Implementation काम की प्रगति

दोस्तों ये Point हर किसी के काम में बहुत ज्यादा मायने रखता है , इसलिए दोस्तों कभी भी इस पॉइंट को Ignore मत करना , क्योकि इन्सान के काम की प्रगति ही तय करता है कि वह इन्सान किस लेवल तक पहुचेगा | इसका एक अच्छा सा तरीका है , कि जैसे ही आपके दिमाग में कोई एक अच्छा सा आईडिया आता है आप उस आईडिया पर Action Perform  करना Start कर दो यदि आप तुरंत Action Perform करना start  कर देते है , तो आपको आपके फील्ड में Top Level तक जाने से कोई नहीं रोक सकता |

Manage Time समय प्रबंध

हर इन्सान चाहे वह Successful इन्सान है या फिर Unsuccessful  इन्सान है हर किसी को दिन के 24 घंटे ही मिलते है , अब ये आपको तय करना है , आप अपने समय को कैसे उपयोग करते है | आप अपने समय को जैसे उपयोग करंगे वैसे ही आपका रिजल्ट रहेगा |

Do not Compare तुलना न करे

दोस्तों ये वह समय होता है , जब इन्सान अपने आपको नहीं रोक पाता है और वह कामयाब होते होते रह जाता है , क्योकि उसका Self-Confident  अब इस बात पर ध्यान नहीं देता है , कि उसके पास क्या है , बल्कि इस बात पर ध्यान देना स्टार्ट कर देता है कि सामने वाला हमसे ज्यादा Powerful  है , और जब हमारा दिमाग इस बात को सोचना स्टार्ट कर देता है ,  हम उसी जगह जाके रुक जाते है इसलिए दोस्तों कभी भी अपने आपको किसी और के साथ Compare नहीं करना है

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Life Best Success Key Tips In Hindi पसंद आई होगी , दोस्तों अगर मैंने आपके दिल में  अच्छे शब्द को रखा है , तो इस  पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे