GK Questions About Railway In Hindi – रेल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
रेल सामान्य ज्ञान के सभी प्रश्न उत्तर सहित :
GK Question 1. भारत देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
Answer: भारतीय रेल
GK Question 2. भारतीय रेल नेटवर्क विश्व में कौन से स्थान पर है ?
Answer: 4
GK Question 3. एशिया में भारतीय रेल नेटवर्क किस स्थान पर है ?
Answer: 2
GK Question 4. भारतीय रेल स्लोगन क्या है?
Answer: राष्ट्र की जीवन रेखा
GK Question 5. भारतीय रेलवे का “रेल लाइन” की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौन सा स्थान है?
Answer: चौथा
GK Question 6. भारत में रेल लाइन बिछाने का क्रेडिट किसे प्राप्त है?
Answer: लार्ड डलहौजी
GK Question 7. भारत में सर्वप्रथम ट्रेन कहाँ चली थी?
Answer: मुम्बई
GK Question 8. “रेलवे बोर्ड” की स्थापना कब की गयी ?
Answer: 1905
GK Question 9. भारत की पहली रेलगाड़ी से कितनी दूरी तय की गयी थी?
Answer: 34 किमी
GK Question 10. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ चली थी?
Answer: कोलकाता
GK Question 11. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ पर स्थित है?
Answer: गोरखपुर में
GK Question 12. भारतीय रेल का “राष्ट्रीयकरण” कब हुआ?
Answer: 1950
GK Question 13. भारत में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है?
Answer: विवेक एक्सप्रेस
GK Question 14. भारत में सबसे ज्यादा तेज़ चलनेवाली ट्रेन कौन सी है?
Answer: शताब्दी एक्सप्रेस
GK Question 15. रेल इंजन के आविष्कारक कौन हैं?
Answer: जॉर्ज स्टीफेंसन
GK Question 16. भारत की पहली रेल सुरंग का क्या नाम है ?
Answer: पारसिक सुरंग
GK Question 17. किस रेलवे रेल मंत्री ने दुर्घटना के कारण इस्तीफा दिया था ?
Answer: लाल बहादुर शाश्त्री
GK Question 18. भारतीय रेलवे का शुभंकर कौन है ?
Answer: भोलू हाथी
GK Question 19. भारत में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?
Answer: 63,974 किमी
GK Question 20. 2015 में प्लेटफार्म टिकट की दर क्या थी ?
Answer: 10 रूपये
GK Question 21. रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है?
Answer: हुसैनपुर
GK Question 22. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है?
Answer: बरोडा में
GK Question 23. भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आय का माध्यम क्या है?
Answer: मालभाड़ा
GK Question 24. इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है?
Answer: पैरंबूर (चेन्नई)
GK Question 25. ट्रेनों की आवागमन की सूचना देने वाला “हेल्पलाइन नम्बर” क्या है?
Answer: 139
GK Question 26. सोन नदी पर बना देश में सबसे लम्बा रेल पुल कौन सा है?
Answer: नेहरू सेतु
GK Question 27. भारत में सबसे छोटी रेलवे दूरी है
Answer: नागपुर से अजनी
GK Question 28. तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन है
Answer: सिलीगुड़ी
GK Question 29. भारत में कर्मचारियों की “भर्ती हेतु” कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं?
Answer: 19
GK Question 30. भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख कर्मचारी हैं?
Answer: 13.28 लाख