सांस फूलने की बीमारी का घरेलू उपाय – Saans Fulne Ke Gharelu Upay In Hindi

सांस फूलने का सीधा सा अर्थ होता है, सांस लेने में तकलीफ का होना। सांस लेने में तकलीफ का होना एक गंभीर बीमारी है। अगर इस बीमारी का समय पर और सही तरीके से इलाज न किया जाए तो यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। तो आइये जानते है कुछ घरेलू नुस्खे जो इस बीमारी में मददगार साबित हुए है-

सांस फूलने की बीमारी का घरेलू उपाय - Saans Fulne Ke Gharelu Upay In Hindi

सांस फूलने की बीमारी का घरेलू उपाय – Saans Fulne Ke Gharelu Upay In Hindi


1. ब्लैक कॉफी पीने से सांस फूलने की समस्या में आराम मिलता है।

2. सांस फूलने पर पुदीने का तेल डालकर भाप लेने से सांस लेने में समस्या नहीं होती है।

3. अदरक को पानी में उबालकर फिर उसमे शहद मिलाकर पीने से सांस की समस्या दूर हो जाती जाती है।

4. भूने हुए चुकंदर पर नमक लगाकर खाने से सांस लेने में राहत मिलती है।

5. सुबह खाली पेट लहसुन खाने से सांस की बीमारी से छुटकारा मिलता है।

6. अंजीर को खाली पेट चबाकर खाने से सांस फूलना बंद हो जाता है।

7. तिल के तेल से सीने को सेकने से सांस फूलना बंद हो जाता है।