Amazing Facts About Statue of Unity In Hindi – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में रोचक तथ्य
1. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने में 57,00,000 किलो स्ट्रक्चरल स्टील का प्रयोग किया गया है।
2. 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
3. गुजरात के नर्मदा जिला के केवड़िया में स्थापित इस मूर्ति को बनाने 2989 करोड़ का खर्च आया है।
4. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में पूरे 44 महीने लगे है।
5. सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के लिए ‘लोहा दान’ कैंपेन चलाया गया था। देश के कई कोने-कोने से आम लोगों से लोहा दान में मांगा गया था। जिसे पिघला कर प्रतिमा को बनाने में इस्तेमाल किया गया।
6. प्रतिमा को बनाने के लिए 2 करोड़ 25 लाख किलोग्राम सीमेंट का इस्तेमाल किया गया
7. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास दर्शकों के लिए 153 मीटर लंबी गैलरी बनाई गई है, जिसमें एक साथ 200 लोग आ सकते हैं।
8. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को ऐसे डिजाइन किया गया है कि भूकंप का झटका या 180 किलोमीटर/ घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा भी इस मूर्ति को नुकसान नहीं पंहुचा सकती है।
9.’स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को 7 किलो मीटर दूर से भी देखा जा सकता है।
10. .’स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ अमेरिका स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दो गुना ज्यादा ऊंची है।
Facts About Statue of Unity In Hindi – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में रोचक तथ्य
11.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के ऊपरी हिस्से में 306 मीटर पैदल पथ को पूरी तरह से मार्बल से तैयार किया गया है
12. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल एकता ट्रस्ट भी बनाया गया है।
13. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नीचे एक म्यूसियम भी है, इस म्यूसियम में सरदार वल्लभभाई पटेल से जुडी हुई चीजे राखी जायेंगी।
14. Statue of Unity तक पहुंचने के लिए आपको नाव से जाना पड़ेगा।
15. Statue of Unity को देखने से लिए 300 रूपये देने पड़ेंगे।
16. सरदार वल्लभभाई पटेल की इस मूर्ति में चार धातुओ का प्रयोग किया गया है। जिसकी वजह से इसमें बर्षो से जंग नहीं लगेगी।