Teachers Day In Hindi – शिक्षक दिवस के बारे में रोचक तथ्य

Teachers Day In Hindi: शिक्षक दिवस हर एक विद्यार्थी के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है, इस दिन स्कूल और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें छात्र भाग लेते हैं और उनके काम को समझने के लिए एक दिन के लिए उनकी जगह लेते हैं। तो आइये अब हम जनाते है, शिक्षक दिवस आखिर क्यों मनाया जाता है और इससे जुडी अनसुनी जानकारी –

शिक्षक दिवस के बारे में रोचक तथ्य - Teachers Day Facts In Hindi

Facts About Teachers Day In Hindi – शिक्षक दिवस के बारे में रोचक तथ्य


1. भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।

2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति थे। इनके याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

3.अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है।

4. शिक्षकों को सम्मान देने के लिए सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप मे मनाने की बात कही थी।

5. भारत में ‘शिक्षक दिवस’ 5 सितंबर को मनाया जाता है लेकिन विश्व के दूसरे देशों में इस मनाने कि तिथियां अलग-अलग हैं।

6. अमेरिका में ‘शिक्षक दिवस’ दो दिन मनाया जाता है, कई जगहों पर मई के पहले सप्ताह में और कई जगहों पर जून के पहले रविवार को मनाया जाता है।

7. ईरान देश के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में 2 मई को ईरान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

8. मलेशिया में शिक्षक दिवस 16 मई को मनाया जाता है, यह दिन हरि गुरु के नाम से जाना जाता है।

9.शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी।

10. चीन में 1985 में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। लेकिन अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस हो।