कंप्यूटर की दुनिया में यूएसबी शब्द बहुत ही कॉमन है, इसकी जरुरत हमें सबसे ज्यादा तब पड़ती है, जब हम लोग किसी दूसरे डिवाइस को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना चाहते है। उदाहरण के तौर पर: Printer, Mobile Phone, Digital Camera आदि। तो आइये जानते है, USB का पूरा नाम-
What is the full form of USB?
USB In English: Universal Serial Bus
USB In Hindi: यूनिवर्सल सीरियल बस
फुल फॉर्म को पढ़के हमें साफ पता चल रहा है, कि इसका प्रयोग किसी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। USB को 1994 में सात कंपनियों ( Compaq, DEC, IBM, Microsoft, Intel, NEC, और Nortel) के द्वारा शुरुवात किया गया था। इंटेल की एक टीम जिसमे अजय बट्ट शामिल थे उन्होंने 1995 में सबसे पहला स्टैण्डर्ड तैयार किया था।
यूएसबी के प्रकार – Type Of USB In Hindi
यूएसबी के मुख्यता तीन प्रकार होते है, जो निम्नलिखित है।
- Standard size
- Mini size
- Micro size