आखिर क्यों मां लक्ष्मी की पूजा दिवाली पर की जाती है?- why is Goddess Lakshmi worshiped on Diwali

दिवाली के दिन ही भगवान श्री राम लंका पर विजय प्राप्त कर और अपने 14 वर्ष का वनवास पूरा करके वापस अयोध्या लौटे थे। जिसकी खुशी में पूरे राज्य को दीप जलाकर जगमग किया गया था। इस बात को आप और हम सभी लोग जानते है, लेकिन क्या आप यह जानते है कि आखिर क्यों इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा क्यों की जाती है? अगर नहीं जानते है तो आइये जानते है: दिवाली पर माँ की आराधना क्यों की जाती है?

आखिर क्यों मां लक्ष्मी की पूजा दिवाली पर की जाती है?- why is Goddess Lakshmi worshiped on Diwali

मां लक्ष्मी का जन्म दिवस


धार्मिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक मास की मावस्या को ही समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी का आगमन हुआ था। एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी का जन्म दिवस होता है. कुछ स्थानों पर इस दिन को देवी लक्ष्मी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कालरात्रि भी कहा जाता है-


भारतीय कालगणना के अनुसार 14 मनुओं का समय बीतने और प्रलय होने के पश्चात् पुनर्निर्माण व नई सृष्टि का आरंभ दीपावली के दिन ही हुआ था. नवारंभ के कारण कार्तिक अमावस्या को कालरात्रि भी कहा कहा जाता है